* मुंबई, पुणे रेल्वे में 31 अगस्त तक आरक्षण नहीं
अमरावती/दि.20 – रक्षाबंधन त्यौहार के कारण अधिकांश रेल्वे गाड़ियाेंं में आरक्षण खत्म हो गया है. विशेषतः मुंबई, पुणे मार्ग पर आने-जाने वाली गाड़ियां 31 अगस्त तक नो रुम है. जिसके चलते राखी पूर्णिमा के लिए बहन से मिलने आने वाले भाई को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
रक्षाबंधन रविवार, 22 अगस्त को है. नवविवाहिताओं में मायके जाकर भाई को राखी बांधने की उत्सुकता बनी है. ऐसे में रेल्वे गाड़ियों में आरक्षण न मिलने से अनेकों का नियोजन बिगड़ गया है. रेल्वे गाड़ियों का आरक्षण हाऊसफूल होने से निजी वाहन से बहन को आना पड़ेगा. ऐसा चित्र दिखाई दे रहा है. लंबी दूरी सहित मुंबई, पुणे मार्ग की रेल्वे गाड़ियों में आरक्षण न होने का फलक दिखाई दे रहा है.
* ये रेल्वे गाड़ियां शुरु है
अमरावती-मुंबई, अमरावती-पुणे, अमरावती-तिरुपति, गोंदिया-मुंबई,हावड़ा-मुंबई मेल,गितांजलि,ओखा-पुरी एक्सप्रेस,हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस,अहमदाबाद-चेन्नई नवजीवन,नागपुर-पुणे गरीबरथ, पुणे-अमरावती एक्सप्रेस,गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस.
* इन गाड़ियों को वेटिंग
गोंदिया-मुंबई विदर्भ-स्लीपर 89 वेटिंग, एसी12 वेटिंग.
अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस-स्लीपर 64 वेटिंग, एसी 18 वेटिंग
नागपुर-पुणे गरीबरथ-स्लीपर 67 वेटिंग, एसी 24 वेटिंग, हावड़ा-मुंबई मेल-स्लीपर 78 वेटिंग, एसी 42 वेटिंग, गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र-स्लीपर 54 वेटिंग, एसी 28 वेटिंग.
* यात्री संख्या बढ़ी 40 प्रतिशत
-रक्षाबंधन त्यौहार के कारण रेल्वे गाड़ियों में भीड़ बढ़ी है. पुणे-मुंबई मार्ग की सभी गाड़ियां हाऊसफूल हैं. परिणामस्वरुप कईयों को रेल्वे के बगैर यात्रा कर घर पहुंचना पड़ेगा.
– अनलॉक होते ही रेल्वे गाड़ियों में 35 से 40 प्रतिशत यात्री संख्या बढ़ी है. ऐसे में रेल्वे की विशेष गाड़ियों में बगैर आरक्षण यात्रा नहीं, जिसके चलते नागरिकों को आर्थिक खर्च सहन करना पड़ रहा है.