महाजनपुरा के गरीब परिवार का युवक बना रेल्वे स्टेशन मास्टर
वीरशैव कक्कय्या चर्मकार समाज ने किया मनीष मेशकर का सम्मान
अमरावती/दि.4 – स्थानीय महाजनपुरा निवासी एक गरीब परिवार के युवक ने रेल्वे स्टेशन मास्टर का पद प्राप्त कर सफलता हासिल की है. उसकी इस सफलता पर श्री वीरशैव कक्कय्या चर्मकार समाज विकास संस्था व्दारा गौरव किया गया. मनीष सुभाषराव मेशकर इस युवक का नाम है. मनीष व्दारा चर्मकार समाज का नाम उज्वल करने की भावना समाज बंधुओं ने व्यक्त की.
मनीष ने रेल्वे रिक्रुटमेंट बोर्ड की स्टेशन मास्टर पद की परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में उसे सफलता प्राप्त हुई. पश्चात मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर उन्हेें स्टेशन मास्टर पद पर नौकरी दी गई. जिससे संगठना की ओड़ से मनीष के निवास स्थान पर जाकर उनका शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
संत रोहिदास चर्मोद्योग विकास मंडल के विभागीय व्यवस्थापक दिनेश भागवतकर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में श्री वीरशैव कक्कया चर्मकार समाज विकास संस्था के जिला संगठक सचिन वाटकर, वेलककम सीटकवर के संचालक मनीष सावरकर, संस्था के मार्गदर्शक केशव चव्हाण, युवा स्वाभिमान पार्टी के शहर उपाध्यक्ष नाना सावरकर प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस समय मान्यवरों व्दारा मनीष शेरेकर की जीवनशैली का परिचय देते हुए उनके प्रेरणादायी विशेषताओं का परिचय उपस्थितों को कराया.
कार्यक्रम में एलआयसी एजंट गणेश मेशकर, विजय सावरकर, अरुण चव्हाण, किशोर कोठेकर, अजिंक्य सावरकर, कैलास पिढेकर, नरेन्द्र चव्हाण, नितीन सावरकर,जीवन विजयकर, राजेश सावरकर, विनोद कोठेकर, रामाजी उज्जैनकर, उमेश सावरकर, संजय रावेकर, अरुण विजयकर,मोहन पिढेकर, रविन्द्र उज्जैनकर, अरविंद सावरकर, संतोष पिढेकर,मुकेश विजयकर,अनंता वाटकर,दिनेश वाटकर आदि समाज बंधु उपस्थित थे.