अमरावती

वाढोणा रामनाथ में रेलवे स्टेशन की स्थापना की जाए

वंचित बहुजन आघाडी की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आने वाले वाढोणा रामनाथ में हाईस्पीड बुलेट टे्रन प्रस्तावित प्रकल्प हेतू रेलवे स्टेशन की स्थापना की जाए, इस आशय की मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय केैबिनेट रेलमंत्री, रेलवे राज्यमंत्री, केंद्रीय परिवहन मंत्री को निवेदन भेजा है.
निवेदन में बताया गया है कि केंद्र के नेशनल रेलवे कार्पोरेशन में देश के मेट्रो शहर को जोडे जाने वाले प्रस्तावित कॉरिडोर प्रकल्प में नागपुर-मुंबई बुलेट ट्रेन का समावेश किया गया है. राज्य के 10 जिले व अमरावती जिले के नांदगांव खंडेश्वर तहसील के वाढोणा रामनाथ गांव से बुलेट ट्रेन गुजरेगी. इस बुलेट ट्रेन से समृध्दि महामार्ग के नजदीक के परिसर के अलावा खेत खलियानों के विकास को बढावा मिलेगा. नागपुर-मुंबई बुलेट ट्रेन ठाणे, नाशिक, अहमदनगर, औरंगाबाद, जालना, बुलढाणा, वाशिम, अमरावती, वर्धा, नागपुर इन 10 जिलों से गुजरेगी. जिसमें रेलवे यात्री क्षमता 750 रहेगी. प्रकल्प की लंबाई 739 रहेगी. 14 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. 28 तहसीलों के 387 गांव के 1245.61 हेक्टेयर जमीन संपादन की जाएगी. इस महामार्ग पर कुल 25 गुफाए होगी. बाजार मुल्य चौगुना रहेगा. महाराष्ट्र के 10 जिलों से यह बुलेट ट्रेन गुजरेगी. इस बुलेट ट्रेन को 14 रेलवे स्टेशन मिलेंगे. जिसमें इगतपुरी, नाशिक, शिर्डी, मेहकर, ठाणे, शहापुर, घोटी, बुदरुक, औरंगाबाद, जालना, मालेगांव, जहांगीर, कारंजा लाड, पुलगांव, वर्धा व नागपुर का सामवेश रहेगा. इसमें मेें अमरावती व यवतमाल जिले का उल्लेख नहीं किया गया है. अमरावती जिले के वाढोणा रामनाथ रेलवे स्टेशन स्थापित होने पर निश्चित तौर पर यहां के विकास कार्यों को बढावा मिलेगा. वहीं स्थानीय नागरिकों को भी रोजगार मिलेंगे. यहां पर हाईस्पीड स्टेशन स्थापित किया जाए, स्टेशन को कृषिरत्न डॉ.पंजाबराव देशमुख टर्मिनल नाम दिया जाए, तहसील के जमीन देने वाले किसान परिवार के एक व्यक्ति को रेलवे नौकरी दी जाए आदि मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय शंकर माटोडे, दुर्योधन लोणारे, योगेश कस्तुरे, अजय तायडे, आदेश भोवते, प्रफुल्ल वाकोडे, जयकिरण इंगोले, उत्तम इंगोले, अनिल कुंभलकर, अजय गणवीर, लालचंद इंगोले, बाबाराव गायकवाड मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button