अमरावतीमहाराष्ट्र

रेलवे टिकट आरक्षण के केबल कटने से एक घंटा रहा ठप

आईआरसीटीसी की वेबसाईट में खराबी आने से आई बाधा

अमरावती/दि.10– स्थानीय मॉडल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ऑनलाइन रिजर्वेशन के लिए की गई व्यवस्था में सोमवार को केबल कट जाने के चलते दोपहर 1 बजे से लगभग एक घंटे तक इंटरनेट आधारित व्यवस्थाएं चरमरा गई. ऑनलाइन यात्री टिकट रिजर्वेशन की सेवा ठप पड जाने से असुविधा के कारण यात्रियों में रेलवे प्रशासन को लेकर आक्रोश देखा गया.
अमरावती के स्टेशन मास्टर रमेश लोहकरे ने पुष्टि की कि, करीब 1 बजे के दौरान केबल कट जाने से रिजर्वेशन बॉक्स में रहनेवाला नेटवर्क ठप पड गया. उसके बाद केबल कहां से कटी उसकी खोज की गई. केबल पुन: जोडकर रिजर्वेशन की सेवा पूर्ववत की गई. जबकि पश्चिम रेलवे विभाग की ओर से बताया गया कि, आईआरसीटीसी की वेबसाइट में खराबी आ जाने के चलते सोमवार को एक घंटे तक रेलवे टिकट बुकिंग पूरी तरह से ठप हो गई थी. पश्चात दोपहर 2 बजे से यह सेवा फिर से पूर्ववत की गई.

Back to top button