अमरावती व बडनेरा से 312 हज यात्रियों का रेलवे टिकट हुआ कन्फर्म
मुंबई जानेवाली सभी रेल गाडियाेंं में दिया गया कन्फर्म आरक्षण
* विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों को मिली सफलता
अमरावती/ दि. 3- इस समय मुस्लिम समाज बंधुओं की पवित्र हज यात्रा चल रही है. जिसमें शामिल होने हेतु अमरावती से कई मुस्लिम समाज बंधु सउदी अरब के मक्का व मदीना शहर की यात्रा पर जा रहे है. जिन्होंने मुंबई से जेद्दाह जानेवाली फ्लाईट पकडने के लिए अमरावती व बडनेरा से रेल्वे टिकट का अग्रिम आरक्षण करवाया था. जिसमें से कई हज यात्रियो को वेटिंग टिकट मिली थी. ऐसे में हज यात्रियों की वेटिंग टिकट को कन्फर्म कराने हेतु स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के जरिए केन्द्रीय रेलवे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे एवं रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से सतत संपर्क करते हुए आवश्यक प्रयास किए. जिसकी बदौलत रेलवे ने अमरावती व बडनेरा से छूटकर मुंबई जानेवाली सभी रेलगाडियों में क्षेत्र के 312 हज यात्रियों की टिकट को कन्फर्म कर दिया है. जिसके चलते अब इन 312 हज यात्रियों को अमरावती व बडनेरा से मुंबई तक आरामदायक रेलयात्रा करने की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, केन्द्रीय रेलवे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे तथा आईआरसीटीसी के संजीव देशपांडे व राकेश कृष्णन सहित मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किए है.
बता दे कि हज यात्रा हेतु अमरावती से मुंबई तक जानेवाले हज यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विधायक सुलभा खोडके ने अराववती से मुंबई एक्सप्रेस के साथ हज यात्रियों के लिए दो अतिरिक्त बोगिया जोडने का प्रस्ताव मध्य रेलवे एवं रेलवे बोर्ड के समक्ष रखा था. परंतु कुछ तकनीकी दिक्कते रहने के चलते रेलवे बोर्ड ने ऐसा कर सकने में अपनी असमर्थता दर्शाई. जिसके बाद विधायक सुलभा खोडके ने वेटिंग टिकट रहनेवाले हज यात्रियों की दिक्कत और दुविधा से रेलवे राज्य मंत्री व रेल अधिकारियों को अवगत कराया. साथ ही उनके टिकट जल्द से जल्द कन्फर्म करवाकर देनेे हेतु आवश्यक प्रयास करने शुरू किए. जिसे उस समय सफलता मिली. जब रेलवे राज्यमंत्री रावसाहब दानवें ने अमरावती और बडनेरा से मुंबई की टिकट रहनेवाले सभी हज यात्रियों को अलग- अलग रेलगाडियों ने कन्फर्म आरक्षण देने का आश्वासन दिया. जिसके चलते विधायक सुलभा खोडके ने एक हेल्पलाइन को कार्यान्वित करते हुए इस जरिए वेटिंग टिकट रहनेवाले हज यात्रियों की जानकारी संकलित करनी शुरू की और वेटिंग टिकटवाले हज यात्रियों से आवेदन भी मंगाये गये. जिसके चलते हेल्प लाइन के बाद 312 हज यात्रियों के आवेदन हेल्पलाइन के पास मिले और इन सभी 312 हज यात्रियों की वेटिंग टिकट अमरावती व बडनेरा रेलवे स्टेशन से मुंबई की ओर जानेवाली गाडियों में कन्फर्म कराया गया. जिसके तहत 28 से 30 मई तक 72 हज यात्रियों के टिकट अमरावती- मुंबई एक्सप्रेस में, 27 से 31 मई तक 102 हज यात्रियों के रेलवे टिकट दुरंतो एक्सप्रेस में, 30 मई से 2 जून तक 12 हज यात्रियों के रेलवे टिकट ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में, 20 व 30 मई को 28 हज यात्रियों के रेलवे टिकट हावडा मेल एक्सप्रेस में, 27 से 28 मई के दौरान 19 हज यात्रियों के रेलवे टिकट एलटीटी एक्सप्रेस में, 29 व 30 मई को 67 हज यात्रियों के रेलवे टिकट सेवाग्राम एक्सप्रेस में तथा 27 व 29 मई को 17 हज यात्रियों के रेलवे टिकट गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस में कन्फर्म कराए गए. जिसके चलते सभी 312 हज यात्री अपने-अपने कन्फर्म टिकटों के जरिए अलग-अलग रेलगाडियों से मुंबई के लिए रवाना हुए. जहां स उन्होने सउदी अरब के जेद्दाह हेतु जानेवाली फ्लाईट को पकडा. साथ ही सभी हज यात्रियों का अमरावती व बडनेरा से मुंबई तक का सफर भी बेहद आसान और सुविधापूर्ण रहा. जिसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एवं केन्द्रीय रेलवे राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे सहित आयआरसीटीसी व मध्य रेलवे के अधिकारी के प्रति आभार ज्ञापित किया है.