अमरावतीमुख्य समाचार

वलगांव रेल्वे गेट के पास रेल्वे ट्रैक टूटा

दो यात्री ट्रेनों का समय बदला

* संभावित बडा हादसा टला
अमरावती/दि.16– शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित वलगांव रेल्वे क्रॉसिंग गेट के पास मालगाडी के गुजर जाने के बाद रेल्वे पटरी टूट गई. यह बात ध्यान में आते ही इस रेल्वे ट्रैक से गुजरनेवाली दो रेल गाडियों के समय को बदलते हुए दोनों यात्री ट्रेनों को वलगांव के पास रोक दिया गया है. साथ ही बडनेरा रेल विभाग द्वारा युध्दस्तर पर इस रेल्वे ट्रैक की दुरूस्ती का काम किया जा रहा है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, वलगांव रेल्वे क्रॉसिंग पर पोल क्रमांक 678/13 के पास रेल्वे ट्रैक के टूटा होने की जानकारी यहां से गुजर रहे तीन जागरूक युवकों द्वारा दिये जाने की वजह से सामने आयी और एक बडा हादसा टल गया. अन्यथा यदि इस टूटे रेल्वे ट्रैक से यात्री रेलगाडी गुजरती, तो यहां पर भयानक हादसा घटित हो सकता था.
बता दें कि, वलगांव से होकर अमरावती-नरखेड रेल्वे ट्रैक गुजरता है. आज दोपहर वलगांव रेल्वे क्रॉसिंग से होते हुए एक मालगाडी गुजरी. जिसके बाद रेल्वे पटरी का एक हिस्सा टूटकर अलग हो गया. यह बात यहां से गुजर रहे सैय्यद मुजम्मिल ताज, सैय्यद अन्वर ताज, सईद अकबर ताज नामक तीन युवकों के ध्यान में आयी. जिन्होंने तुरंत ही रेल्वे स्टेशन प्रबंधक कार्यालय को फोन पर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद तुरंत ही इस रेल्वे ट्रैक से होकर दो रेलगाडियों को वलगांव स्टेशन के पास ही रोक दिया गया और बडनेरा रेल्वे विभाग के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस रेल्वे ट्रैक की दुरूस्ती का काम शुरू किया.

Related Articles

Back to top button