सिपना कॉलेज के पास रेलवे अंडरपास का काम अटका
निजी जमीन अधिग्रहित करना बाकी
* पास की बस्ती को भी हटाया जाएगा
अमरावती/दि. 16 – रेलवे विभाग ने सभी रेलवे क्रोसिंग पर रेल दुर्घटना रोकने और यातायात अबाधित रखने के लिए उडानपुल अथवा भूमिगत (अंडरपास) मार्ग का निर्माण शुरु किया हैं. इसके तहत अमरावती मनपा क्षेत्र में राजापेठ और नवाथे अंडरपास का निर्माण पूर्ण हो गया हैं. अब गोपाल नगर और निंभोरा रेलवे क्रोसिंग पर भी अंडरपास का निर्माण किया जा रहा हैं. लेकिन निंभोरा (सिपना कॉलेज) के रेलवे क्रोसिंग का मार्ग संकरा रहने और निजी जमीन अधिग्रहित करना बाकी रहने से इस अंडरपास का काम अब तक शुरु नहीं हो पाया हैं. साथ ही इस रेलवे क्रोसिंग के पास की नागरी बस्ती भी हटाना आवश्यक हैं.
अमरावती-बडनेरा मार्ग के रेलवे उडानपुल और निंभोरा के रेलवे क्रोसिंग भूमिगत मार्ग का निर्माण का ठेका नागपुर की सीएस कंस्ट्रक्शन इंडियन प्रा. लि. कंपनी को मिला हैं. बडनेरा उडानपुल और निंभोरा के भूमिगत मार्ग का काम एकसाथ किया जानेवाला था. लेकिन निंभोरा रेलवे क्रोसिंग का मार्ग काफी संकरा (छोटा) रहने और रेलवे विभाग के पास आसपास की जमीन न रहने से वहां की निजी जमीन को अधिग्रहित करना बाकी रहने से इस भूमिगत मार्ग का निर्माणकार्य शुरु नहीं हो पाया ैहैं. साथ ही इस रेलवे क्रोसिंग के पास की नागरी बस्ती भी भूमिगत मार्ग के लिए हटाना आवश्यक हैं. वह कार्य भी शेष रहने से फिलहाल इस भूमिगत मार्ग का काम अटका पडा हैं. सूत्रों ने बताया कि, अभी और कुछ समय जमीन अधिग्रहण और बस्ती हटाने के लिए लग सकता हैं. जब पुरी तरह जमीन का अधिग्रहण होगा उसके बाद ही यहां के अंडरपास का काम शुरु किया जाएगा. लेकिन तब तक बडनेरा उडानपुल का काम लगातार जारी रहेगा.
* गेट बंद होने पर लगता हैं जाम
निंभोरा रेलवे क्रोसिंग से सिपना कॉलेज में जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक हैं. साथ ही इस परिसर में नागरिकों की भी बस्ती हैैं और आगे ईटभट्टी भी काफी हैं. इस कारण इस रेलवे क्रोसिंग से लगातार आवाजाही लगी रहती हैं. ट्रेन जाते समय रेलवे गेट बंद किए जाने से दोनों तरफ वाहनो की लंबी कतारे लग जाती हैं. इस कारण ट्रेन गुजरने के बाद रेलवे गेट खुलते ही काफी समय तक जाम लग जाता हैं. इसी कारण इस मार्ग पर अंडरपास का निर्माण जल्द करना आवश्यक हो गया हैं.