अमरावती

7 दिन में रेल्वे ने पकडे 42 हजार बेटिकट यात्री

3.73 करोड रुपयों का दंड वसूल

अमरावती/दि.16– मध्य रेल्वे के भुसावल विभाग ने विगत 9 से 15 नवंबर के दौरान रेलगाडियों व प्लेटफार्म पर बिना टिकट एवं अनधिकृत रहने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया. भुसावल विभाग के 537 टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा चलाए गए इस अभियान में 42 हजार बेटिकट यात्रियों को पकडकर उनसे 3 करोड 73 लाख रुपयों का दंड वसूल किया गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस कार्रवाई ने भुसावल विभाग के टिकट जांच अभियान में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है.

भुसावल विभागीय रेल्वे व्यवस्थापक प्रीति पांडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ विभागीय वाणिज्य व्यवस्थापक धीरेंद्रसिंह व सहायक वाणिज्यक व्यवस्थापक (टिकट चेकिंग), रत्नाकर क्षिरसागर के नेतृत्व में भुसावल विभाग के 537 टिकट जांच कर्मचारियों ने 9 से 15 नवंबर तक भुसावल विभाग के अमरावती, बडनेरा, अकोला, खंडवा, शेगांव, जलगांव, पाचोरा, बोधवड व नांदुरा आदि रेल्वे स्टेशनों पर जबर्दस्त टिकट जांच अभियान चलाया. जिसमें बिना टिकट व अनधिकृत यात्रा के कुल 41,894 मामलों में 3.73 करोड रुपए का दंड वसूल किया गया. इसमें भी 11 नवंबर को भुसावल मंडल के इतिहास में अब तक हुई दंड वसूली के सारे रिकॉर्ड तोडते हुए 7370 बेटिकट व अनधिकृत यात्रियों से 68.85 लाख रुपए का दंड वसूल किया गया.

* रेल्वे द्वारा यात्रियों को आरामदायक यात्रा व बेहतरीन सेवा देने का पूरा प्रयास किया जाता है. ऐसे में यात्रियों ने पूरे सम्मान के साथ यात्रा करने हेतु योग्य व वैध रेल टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए. साथ ही रेल्वे प्लेटफार्म व रेलगाडी में प्रवेश करने से पहले टिकट जरुर खरीदनी चाहिए. अन्यथा उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड सकता है.
– जीवन चौधरी,
जनसंपर्क अधिकारी,
भुसावल रेल्वे विभाग

Related Articles

Back to top button