अमरावती

पुणे व काजीपेठ के बीच अति जलद गाडियां

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का निर्णय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे व काजीपेठ के बीच साप्ताहिक अति जलद विशेष गाडियां 9 अप्रैल से चलाने का निर्णय लिया है. उसके अनुसार 01251 यह विशेष गाडी 9 अप्रैल 2021 से हर शुक्रवार पुणे से 22.00 बजे छुटेगी और काजीपेठ का दूसरे दिन 19.20 बजे पहुंचेगी.
दक्षिण मध्य रेलवे के एनआई बॉक्स के चलते ट्रेन चलाने की पध्दत इस तरह बदली जायेगी. 9, 16 व 23 अप्रैल को छुटने वाली विशेष ट्रेन नं. 01251 बल्लारशाह में टर्मिनेट की जाएगी. साथ ही 11, 18 और 25 अप्रैल को छुटने वाली विशेष ट्रेन नंबर 01252 बल्लारशाह से चलाई जाएगी. इन गाडियों को आरक्षण पूरी तरह से आरक्षित है. विशेष टे्रन 02151 यह सामान्य शुल्क समेत बुकिंग 5 अप्रैल 2021 को सभी संगणकीकृत आरक्षण केंद्र पर और www.irctc.co.in इस संकेत स्थल पर शुरु हो रहा है. यात्रियों ने इन विशेष गाडियों के स्थानकों पर स्टॉपेज की विस्तृत समय के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in को भेट देने अथवा एनटीईएस अ‍ॅप डाउनलोड करें, केवल कन्फर्म टिकट रहने वाले यात्रियों को ही इस विशेष ट्रेन में चढने की अनुमति रहेगी. साथ ही यात्रियों को बोर्डिंग, सफर के दौरान और गंतव्य स्थान पर कोविड 19 से संबंधित सभी निकषों का पालन करना होगा. इस तरह का आह्वान रेलवे ने किया है.

Related Articles

Back to top button