अमरावती/दि.12 – हाल ही में रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर बढती भीड को देखते हुए भीडभाड को कम करने के उद्देश्य से अमरावती व बडनेरा रेलवे स्टेशन सहित राज्य के कई रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की दरों को 10 रूपये से बढाकर 50 रूपये किया गया है. यह पूरी तरह से अन्यायकारक फैसला है और इसकी वजह से गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड सकता है. अत: रेल मंत्रालय द्वारा इस दरवृध्दि को तुरंत वापिस लिया जाये. इस आशय की मांग जिले की सांसद नवनीत राणा ने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को निवेदन सौंपा है.
इस निवेदन में कहा गया है कि, लोगबाग पहले ही कोरोना संक्रमण की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे है. ऐसे में यदि प्लेटफार्म टिकटों की दरे भी बढायी जाती है तो यह आम लोगों की समस्याओं को बढानेवाली बात होगी. अत: बेहद जरूरी है कि, प्लेटफार्म टिकटों की दरों को पूर्ववत ही रखा जाये और इनमें फिलहाल कोई बढोतरी न की जाये.