अमरावती/दि.13- दशहरा और दिवाली पर ट्रेनों में यात्रियों की बढती भीड का ध्यान में रखकर मध्य रेलवे ने मुंबई से 30 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. जिसमें नागपुर-मुंबई एसी दिवाली स्पेशल भी शामिल है. 19 अक्तूबर से हर गुरुवार और सोमवार को यह ट्रेन 02139 प्रस्थान करेगी. आधी रात के बाद 12.20 बजे ट्रेन रवाना होगी. विषेश किराया होगा. द्बिसाप्ताहिक ट्रेन 20 नवंबर तक चलेगी. 02140 वापसी में शनिवार और मंगलवार को मुंबई से दोपहर 1.30 बजे नागपुर हेतु रवाना होगी. ट्रेन को वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, दादर में स्टापेज दिए गए हैं.
* पुणे साप्ताहिक भी गुरुवार से
दिवाली रश को देखते हुए रेल प्रशासन ने नागपुर से पुणे के लिए भी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह गाडी 19 अक्तूबर से 16 नवंबर दौरान चलेगी. प्रत्येक गुरुवार को शाम 7.40 बजे नागपुर से रवाना होगी. अगले दिन सुबह 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी. पुणे से 20 अक्तूबर से 17 नवंबर दौरान हर शुक्रवार को शाम 4.10 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन सुबह 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन को भी बडनेरा अकोला, धामणगांव, वर्धा, शेगांव, मलकापुर में स्टॉपेज दिए गए है. सभी 16 कोच थर्ड एसी इकॉनामी के होंगे.