अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
प्लेटफॉर्म टिकट की विक्री से रेलवे को बंपर कमाई

अमरावती /दि.14- मध्य रेलवे के भुसावल विभाग ने प्लेटफॉर्म टिकट के विक्री के जरिए भी भरपूर कमाई की है और गत वर्ष की तुलना में प्लेटफॉर्म टिकट की विक्री से मिलनेवाले राजस्व में 39.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. भुसावल विभाग में वर्ष 2023-24 में प्लेटफॉर्म टिकट की विक्री से 3.01 करोड रुपए की कमाई की थी. वहीं वर्ष 2024-25 में भुसावल विभाग में प्लेटफॉर्म टिकट विक्री के जरिए 4.2 करोड रुपयों का राजस्व हासिल किया है. इसके साथ ही मध्य रेलवे के भुसावल विभाग ने माल ढुलाई के जरिए भी गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 67.11 फीसद की वृद्धि दर्ज की है. भुसावल विभाग को माल ढुलाई के जरिए वर्ष 2023-24 में 1.49 करोड रुपयों का राजस्व मिला था. जो वर्ष 2024-25 में 2.49 करोड रहा. इसे मध्य रेलवे की भुसावल विभाग की शानदार उपलब्धी कहा जा सकता है.