अमरावती

बिना एक भी टिकट बेचे रेल्वे ने कमाए 54 करोड

नई दिल्ली/दि.27– भारतीय रेल्वे के पास दुनिया का सबसे बडा रेलमार्ग का नेटवर्क है और रोजाना रेल्वे की 10 हजार से अधिक यात्री गाडियां रेल पटरियों पर दौडती है. जिनमें रोजाना 2 करोड से अधिक लोग यात्रा करते है. परंतु सेंट्रल रेल्वे ने इन यात्रियों से होने वाली कमाई के अलावा एक और स्त्रोत के जरिए बिना एक भी टिकट बेचे अप्रैल से अक्तूबर माह के दौरान करीब 54 करोड रुपयों की कमाई की है. यह कमाई रेल्वे ने अपने पांच मंडलों में केवल विज्ञापन के जरिए हासिल किए.

* सर्वाधिक कमाई माल ढुलाई से
यद्यपि भारतीय रेल की यात्री गाडियों से रोजाना 2 करोड से भी अधिक यात्री टिकट खरीदकर यात्रा करते है. परंतु रेल्वे को सर्वाधिक कमाई यात्री रेलगाडियों से नहीं, बल्कि मालगाडियों के जरिए की जाने वाली मालढुलाई से होती है. साथ ही साथ यात्री रेलगाडियों के डिब्बों सहित स्टेशन परिसर में की जाने वाली विज्ञापनबाजी के जरिए भी रेल्वे को अच्छी खासी कमाई होती है. रेल्वे ने अप्रैल से अक्तूबर माह के दौरान 878.25 मैट्रीक टन की माल ढुलाई करते हुए 95,929 करोड रुपए की कमाई की. जो गत वर्ष की तुलना में इसी कालावधि के दौरान 3,584 करोड रुपए से अधिक रही.

* किस माध्यम के जरिए विज्ञापन
– डिब्बों पर विनाइल रैपिंग
– स्टेशन पर लगाए जाने वाले होडिंग्ज
– स्टेशन व प्लेटफार्म परिसर में विविध स्थानों पर लगाए जाने वाले टीवी स्क्रीन

* किन वस्तुओं की सर्वाधिक ढुलाई
सामग्री          प्रमाण (दशलक्ष टन)
कोयला         64.82
लौह खनिज   14.81
स्टील            5.74
सिमेंट           6.32
खाद्यान्य        3.62
खाद             5.72
खनिज तेल    4.33
कंटेनर         7.15
अन्य वस्तु     8.55

Related Articles

Back to top button