17 मई से 2 जून तक रेल्वे का मुंबई में ‘मेगा ब्लॉक’
नागपुर से मुंबई के बीच चलने वाली 14 रेलगाडियां प्रभावित
* 15 दिन के मेगा ब्लॉक से लाखों रेलयात्रियों की परेशानी बढी
* 2-3 माह पहले अग्रिम आरक्षण करवाने वालों का नियोजन गडबडाया
* 2 मई तक मुंबई की बजाय दादर तक ही चलाई जाएगी रेलगाडियां
अमरावती/दि.20 – मध्य रेल्वे के मुंबई विभाग अंतर्गत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक-10 व 11 का विस्तार करने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. 17 मई से 2 जून तक यानि करीब 15 दिनों तक चलने वाली इस काम के चलते मुंबई तक चलने वाली कई रेलगाडियों को अब दादर तक ही चलाया जाएगा. साथ ही अब तक मुंबई से रवाना होने वाली रेलगाडियों को 17 मई से 2 जून तक मुंबई की बजाय दादर रेल्वे स्टेशन से छोडा जाएगा. इसके अलावा इस रुट पर चलने वाली दो रेलगाडियों को नाशिक तक ही चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं दो रेलगाडियों को रद्द कर दिया गया है.
इस संदर्भ में मध्यरेल्वे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नागपुर-मुंबई रुट पर चलने वाली 6 रेलगाडियां इस मेगा ब्लॉक के चलते दादर तक ही जाएगी. वहीं मुंबई-नागपुर रुट की 4 रेलगाडियों को इस मेगा ब्लॉक के दौरान दादर स्टेशन से छोडा जाएगा. इसके अलावा नागपुर-मुंबई रुट पर दो रेलगाडियों को नाशिक तक चलाने एवं दो रेलगाडियों को रद्द कर देने का निर्णय लिया गया है. इस जानकारी के साथ ही मध्यरेल्वे प्रशासन ने मेगा ब्लॉक की वजह से किये गये इस बदलाव के चलते यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि, भविष्य में बुनियादी सुविधाएं एवं सुरक्षित सफर की व्यवस्था के लिए मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन पर कुछ काम किया जाना बेहद आवश्यक है. जिन्हे पूरा करने के लिए यह मेगा ब्लॉक अमल में लाया जा रहा है. इससे यात्रियों के साथ-साथ खुद रेल्वे को भी आर्थिक घाटा उठाना पडेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलयात्रियों ने रेल प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए.
* ये ट्रेनें चलेगी दादर तक
– 12870 हावडा-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 18 मई से
– 12870 हावडा-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 17 मई से 1 जून 2024 तक
– 12106 गोंदिया-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 1 मई से 1 जून 2024 तक
– 12290 नागपुर-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 1 जून
– 12860 हावडा-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 21 मई
– 01240 नागपुर-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस – 23, 27 व 30 मई
* ये ट्रेनें छूटेंगी दादर से
– 12851 सीएसएमटी-हावडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 1 व 2 जून
– 12105 सीएसएमटी-गोंदिया विदर्भ सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 1 जून
– 12809 सीएसएमटी-हावडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 1 जून
– 01239 सीएसएमटी-नागपुर स्पेशल ट्रेन – 20, 23, 27 व 30 मई
* ये दो ट्रेनें केवल नाशिक तक
– 12140 नागपुर-सीएसएमटी सेवाग्राम एक्सपे्रस – 31 मई व 1 जून
– 12130 सीएसएमटी-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस – 1 व 2 जून
* इन ट्रेनों को किया गया रद्द
– 12290 नागपुर-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस – 31 मई
– 12262 हावडा-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 31 मई
– 12289 सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस – 1 जून
– 12261 सीएसएमटी-हावडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 2 जून