अमरावतीमुख्य समाचार

बारिश ने फिर बढाई ठंड

धुप व उमस से मिली राहत

* अगले एक दो दिन भी बारिश होने की संभावना
अमरावती/दि.18– विगत कुछ दिनों से मौसम में काफी हद तक बदलाव देखा जा रहा है. जहां विगत सप्ताह तक कडाके की ठंड पड रही थी. वहीं जारी सप्ताह के दौरान ठंड का असर धीरे धीरे कम होकर धुप और गरमी का प्रमाण बढने लगा था. लेकिन पिछले दो दिनों से अकस्मात बदरीला मौसम बनने के साथ रात के समय हल्के व मध्यम स्तर की बारिश हुई. जिसकी वजह से पारा एक बार फिर कुछ हद तक लुढक गया है और ठंड का प्रमाण थोडा बढ गया है. ऐसे में बीती शाम और आज सुबह लोगबाग एक बार फिर गर्म कपडों में नजर आये.
बता दें कि, एक दो दिन पहले से मौसम विभाग व मौसम विशेषज्ञों द्बारा अगले दो तीन दिनों तक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा था. जिसके तहत अमरावती शहर व जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर हल्के व मध्यम स्वरुप की बारिश होने की संभावना जताई गई थी. जो काफी हद तक सही साबित हुई है. साथ ही इस वजह से तापमान में काफी हद तक कमी भी आयी है.

Related Articles

Back to top button