अमरावती

बारिश ने फिर व्यापारियों पर कहर बरपाया

नमुना गली में लाखों रुपयों के माल का नुकसान

अमरावती/ दि.20 – सही ढंग से नियोजन नहीं होने के कारण शहरवासियों समेत व्यापारियों को भी बेवजह भुगतना पड रहा है. बीते शनिवार की रात हुई जोरदार बारिश के चलते नमुना गली की दुकानों में पानी घुस गया. इस वजह से व्यापारियों का माल खराब होकर भारी नुकसान उठाना पडा. इतना ही नहीं तो नालियां लबालब भरने के कारण बारिश का पानी रास्ते पर आकर लोगों के घर में घुसने के कारण उन्हें भी काफी नुकसान उठाना पडा.
बता दे कि, शनिवार की रात जोरदार बारिश के कारण कृषि उपज मंडी के साथ कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ. शहर के कई क्षेत्रों में सडक उपर और दुकाने नीचे है. जिसके कारण बारिश का पानी सीधे दुकानों में घुसता है. शहर में बारिश ने दस्तक दे दी है. रुक रुक कर बारिश के जोरदार झटके शुरु है. शुक्रवार को हल्की बारिश हुई. जिसके चलते शहरवासियों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. जबकि शनिवार को हुई तेज बारिश ने तबाही मचाना शुरु किया. शहर का मुख्य बाजार जयस्तंभ चौक, चित्रा चौक, गांधी चोैक, रविनगर चौक, अंबाविहार चौक, नवाथे चौक, नमुना गली, मोची गली समेत कई क्षेत्रों में बारिश का पानी रास्तों पर लबालब भर गया. पानी निकलने की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण रास्ते पर जमा हुआ पानी दुकान व लोगों के घर में घुसने लगा. लोगों के आंगण में तालाब जैसी स्थिति देखने को मिली. परेशान लोग पानी निकालने में जुटे रहे. कॉलोनियों की स्थिति जलमग्न दिखाई देने से वहां रहने वाले लोगों के आवागमण में भारी परेशानी हुई. दुकानों में पानी घुसने से माल खराब होने के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पडा. कल रविवार की शाम भी अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग की माने तो आने वाले वक्त में भारी बारिश होने की संभावना है. दूसरी तरफ प्रशासन व्दारा सही ढंग से नियोजन नहीं होने के कारण फिलहाल यह स्थिति है, आगे बारिश में क्या होगा, इसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button