अमरावती

पिछले दो सप्ताह से बारिश व बदली की स्थिती

मौसम में बदलाव के पश्चात बढेगा तापमान

अमरावती/दि.26 – पिछले दो सप्ताह से मौसम में जारी उतार-चढाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बीच के दिनों बारिश और ओलावृष्टि से यद्यपि दो दिनों से राहत है लेकिन इसके अलावा भी मौसम में बदलाव की स्थिती अभी भी बरकरार है. गुरुवार को सुबह से ही जमकर कर गर्मी पड रही थी. लेकिन सवा पाच बजे के बाद मौसम की तीव्रता काफी हद तक कम हो गई. गुरुवार के बाद से तापमान में बढोत्तरी की संभावना मौसम विशेषज्ञों ने जताई है.
गर्मी शुरु होने के बाद भी मौसम में जिस तरह से लगातार बदलाव वाली स्थिती है. उससे स्वास्थ्य समस्या अत्याधिक गंभीर है. अस्पतालों में भीड बढी है. मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड के मुताबिक मौसम में गुरुवार से बदलाव शुरु हो गया है. गुरुवार से मौसम सूखा रहकर तापमान में धीरे-धीरे बढोत्तरी हो सकती है. गुरुवार को भी शाम में अचानक बादल घिर आए थे. मौसम यद्यपि साफ था लेकिन तापमान में अचानक मामूली गिरावट महसूस की गई.

Related Articles

Back to top button