अमरावती

विदर्भ में बारिश जारी, कई बांधों के दरवाजे खोले गए

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – विदर्भ के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है. इससे नदी-नाले उफान पर हैं. शुक्रवार को हुई बारिश के कारण अमरावती जिले की मोर्शी स्थित अपर वर्धा के तीन गेट, यवतमाल जिले के अरुणावती के 11 और इसापुर के सात गेट खोल दिए गए. गोंदिया जिले के सिरपुर, कालीसराड, पुजारीटोला, इटियाडोह बांध भी लबालब हो चुके हैं. लगातार बारिश के कारण वर्धा, यवतमाल, गोंदिया, भंडारा, अमरावती और चंद्रपुर में फसलों का भारी नुकसान हुआ है. वर्धा जिले के सेलू, यवतमाल जिले के नेर में कई स्थानों पर खेत में पानी घुस जाने से फसलें खराब होने की कगार पर हैं.

  • गाज गिरने से एक मृत, दो घायल

अमरावती जिले की अचलपुर तहसील के नया खेडा जांभली ग्राम में शुक्रवार दोपहर गाज गिरने से 9 वर्षीय बालक की मौत हो गई तथा उसकी मां और बहन बुरी तरह झुलस गए. मृतक का नाम रुद्राक्ष सुरेश अखंडे (9) है. घायलों के नाम शेवंती सुरेश अखंडे (40) और कृतिका सुरेश अखंडे (6) बताए जाते हैं.

Back to top button