एक पखवाडे से बारिश गायब, दोपहर में लग रहे धूप के चटके
भीषण गर्मी से नागरीक त्रस्त, 24 से फिर बारिश
अमरावती/दि. 21- पिछले एक पखवाडे से शहर में तथा जिले के अधिकांश क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है. मौसम साफ रहने से कडी धूप निकल आई है. दोपहर से समय नागरीक भीषण गर्मी के कारण त्रस्त हो गए है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सीअस दर्ज किया गया.
दोपहर में कडी धूप और शाम के समय बदरीले मौसम के कारण नागरिकों को उमस का सामना करना पड रहा है. रात होने के बाद ठंडी हवा शुरु होने पर नागरिकों को राहत महसूस हो रही है. जिले में आगामी 24 सितंबर से बारिश की संभावना रहने का अनुमान मौसम विभाग ने दर्शाया है. अमरावती जिले में 24 सितंबर को मामूली बारिश होने की संभावना है. 25 और 26 सितंबर को जिले में सभी तरफ बारिश हो सकती है, ऐसा मौसम विभाग का कहना है.
* फसल पर असर नहीं
फिलहाल जिले में 33 से 34 डिग्री सेल्सीअस तक तापमान है. जब तक तापमान 38 डिग्री सेल्सीअस तक नहीं पहुंचता तब तक फसल पर कोई परिणाम नहीं होता. फिलहाल मौसम साफ रहने से किसानों को उनके खेत के काम निपटाने का समय मिल रहा है.
– प्रा. अनिल बंड, कृषि व मौसम विशेषज्ञ, श्री. शिवाजी कृषि महाविद्यालय.