* विदर्भ में 2 प्रतिशत कम हुई वर्षा
मुंबई/दि.2– देश के अनेक राज्यों से मानसून की बारिश वापसी के मार्ग पर है. फिर भी अक्तूबर के पहले सप्ताह तक वह महाराष्ट्र में सक्रिय होने की संभावना है. जिसके चलते शुरुआत के दस से बारह दिनों तक विविध जिलों में वापसी की बारिश होगी. पश्चात हवामान बदलने से गर्मी बढ़ने वाली है. महाराष्ट्र मेंं इस बार मानसून में 3 प्रतिशत कम बारिश हुई. 30 सितंबर तक मध्य महाराष्ट्र में सर्वाधिक 12 प्रतिशत, मराठवाड़ा में 11 प्रतिशत एवं विदर्भ में कम बारिश हुई.
* अमरावती, अकोला, छत्रपति संभाजीनगर, नाशिक, अहमदनगर, सोलापुर में हल्की बारिश की संभावना
हवामान विभाग के अंदाजनुसार आगामी सात दिनों में अमरावती एवं अकोला, छत्रपति संभाजीनगर, नाशिक, अहमदनगर, सोलापुर में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं अकोला, अमरावती सहित सोलापुर, लातूर, धाराशिव इन जिलों में सोमवार के लिए यलो अलर्ट किया गया है. रविवार की देर शाम तक राज्य के करीबन सभी जिलों का तापमान 33 अंश सेल्सियस से कम था.
* जून में 10%, अगस्त में 36% कम बारिश हुई, वहीं जुलाई में 13% अधिक
संपूर्ण देश में अगस्त महीने में सामान्यतः 254.9 मिमी सामान्य बारिश होती है. लेकिन इओस वर्ष अगस्त में 162.7 मिमी बारिश हुई. जो दीर्घ कालावधि के औसतन (एलपीए) नुसार 36 प्रतिशत कम है. इससे पूर्व अगस्त 1901 में 162.7 मिमी एवं 2005 में 191.2 मिमी बारिश हुई थी. इस बार जुलाई महीने में देशभर में 13 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.दीर्घ कालावधि औसत (एलपीए) नुसार जुलाई में 280.5 मिमी बारिश अपेक्षित थी. प्रत्यक्ष में 315.9 मिमी बारिश हुई. जून महीने में देश में सामान्यतः 165.3 मिमी सामान्य बारिश होती है. लेकिन इस समय 10 प्रतिशत कम यानि 148.6 प्रतिशत बारिश हुई. विशेष यानि इस बार मानसून के आगमन पूर्व मई महीने में 67.5 मिमी व अप्रैल महीने में 41.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.
* अक्तूबर में शहर की बारिश दर्ज
24 घंटे में सर्वाधिक बारिश – 220.2 3 अक्तूबर 1988
इस महीने में सर्वाधिक दर्ज 279.6 वर्ष 1988
न्यूनतम तापमान 42.6 17 अक्तूबर 1989
अधिकतम तापमान 12 18 अक्तूबर 2001
* 1 जून से 30 सितं. 2023 तक स्थिति
प्रत्यक्ष में बारिश (मिमी) : 602.4
बारिश होनी चाहिए थी : 822.9
कम या अधिक : 27%
बारिश की श्रेणी : कम बारिश