अमरावती

विदर्भ में बारिश, फसलों को नुकसान

अमरावती/दि.23 – विदर्भ में सोमवार को कहीं जोरदार बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई. इससे धान, कपास, तुअर और चने की फसल को काफी नुकसान हुआ है. अमरावती जिले में शनिवार रात मामूली बारिश के बाद रविवार को मौसम बदरीला रहा. चिखलदरा में बादल छाए रहे. सोमवार को सुबह मामूली बूंदाबांदी के बाद दोपहर 12 बजे जोरदार बारिश हुई. वर्धा जिले की कारंजा घाडगे तहसील में भी बारिश हुई. गोंदिया में धान की खडी फसलों को काटकर पिराई के लिए खेतों में ढेर लगाए गए थे. कटी फसल बंदियों में पडी थी, जिसे रविवार को रिमझिम बारिश ने नुकसान पहुंचाया है. उधर, गडचिरोली जिले में सोमवार दोपहर फिर बारिश ने दस्तक दी, जिससे फसलों को नुकसान जारी है. सर्वाधिक नुकसान कुरखेडा तहसील में देखा गया. यहां किसानों ने हाल ही में धान की फसल काटी है, जो खराब हो गई. कुछ खेतों में अंकुर फूटने लगे हैं, जबकि पानी लगने से अधिकांश धान काला पडने लगा है.

Related Articles

Back to top button