अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – १ जून को मानसून केरल के किनारे होने की संभावना है. इसी पृष्ठभूमि पर अगले पांच दिन विदर्भ में कुछ जगह पर बारिश की संभावना है. २८ और २९ तारीख को विदर्भ मेें कुछ जगह पर बारिश की संभावना है. उसी प्रकार ३० तारीख तक कुछ अंश तक मानसून शुरू रहेगा. ऐसा अनुमान कृषि मौसम विभाग के प्रमुख अनिल बंड ने व्यक्त किया है.
अमरावती में यास चक्रवात तीव्र हो गया है. उसकी गति १२० से १३० किलोमीटर तक बढ गई है. फिलहाल यह तूफान ओडिशा पर आ गया है. तटबंदी के उस क्षेत्र में बडे प्रमाण में नुकसान शुरू है. इस तूफान का प्रभाव बढ रहा है और आगे बढने की स्थिति में है. १ जून को मानसून केरल के किनारे पर आने की संभावना है. उसी प्रकार अगली ३० तारीख तक कुछ मात्रा में वर्षा होगी. ऐसा अनुमान अमरावती मौसम विभाग के प्रमुख अनिल बंड ने व्यक्त किया है.