अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

1 दिसंबर से पश्चिम विदर्भ में बारिश !

तमिलनाडु के तूफान का परिणाम

अमरावती/दि.29- बंगाल की खाडी में चेन्नई से 300 किमी फासले पर डीप डिपे्रेशन सक्रिय है. जिससे आज रात को चक्रवाती तूफान होने की संभावना है. इस वजह से पश्चिम विदर्भ में अकोला, वाशिम, बुलढाना सहित अनेक जगहों पर एक से 3 दिसंबर दौरान बारिश की संभावना है. यह जानकारी मौसम तज्ञ प्रा. अनिल बंड ने दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल विदर्भ में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 12 से 14 डिग्री है. यह तापमान अगले तीन चार दिन कायम रहेंगा. 5 दिसंबर के बाद रात को पारा और लुुढकेंगा. जिससे मध्य महाराष्ट्र में भी शीत लहर की संभावना है. वातावरण कुछ अंश में बदरीला रह सकता है.

Back to top button