विदर्भ में दो दिन बारिश होने का अनुमान
प्रादेशिक मौसम विभाग ने जारी किया यलो व ऑरेंज अलर्ट

* अधिकतम व न्यूनतम तापमान की स्थिति भी बदली
अमरावती/दि. 20 – इस समय विदर्भ, छत्तीसगढ व उडिसा के उपर हवा की प्रति चक्रिय स्थिति का निर्माण हुआ है. जिसके चलते विदर्भ में अगले दो दिन भीषण गर्मी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही अगले दो-तीन दिन के दौरान विदर्भ, मराठवाडा व मध्य महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर तेज गडगडाहट के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. इसके साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान की स्थिति में भी बडी तेजी से बदलाव हो रहा है. जिसके तहत जहां अधिकतम तापमान को लेकर पारा लगातार उपर उठ रहा है, वहीं दूसरी ओर न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. जिसके चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में काफी अधिक फर्क दिखाई दे रहा है.
इस संदर्भ में मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुजरात के उपर तैयार हुई हवा की प्रति चक्रिय स्थिति अब विदर्भ, छत्तीसगढ व उडिसा की दिशा में आगे सरकी है. एक बडे भूभाग के उपर प्रति चक्रिय स्थिति बनने के चलते इस पूरे परिसर में ग्रीष्मलहर के साथ ही बारिश वाली स्थिति भी पैदा हुई है. जिसकी तीव्रता काफी अधिक है और विदर्भ में अगले दो दिनों तक तेज ग्रीष्मलहर रहने के अलावा कुछ स्थानों पर बिजली की तेज गडगडाहट के साथ बारिश होने की संभावना भी है. जिसके चलते अमरावती व नागपुर के लिए यलो अलर्ट तथा चंद्रपुर व वर्धा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हवा की इस प्रति चक्रिय स्थिति के पूर्वी दिशा की ओर आगे बढने की संभावना है. जिसके चलते बंगाल के उपसागर से बाष्पयुक्त हवाएं महाराष्ट्र की ओर आ सकती है, ऐसे में बुधवार व गुरुवार को विदर्भ के कुछ स्थानों सहित मराठवाडा व मध्य महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर बिजली की तेज गडगडाहट के साथ हलके व मध्यम स्वरुप की बारिश हो सकती है.
उधर दूसरी ओर जिले में जहां एक ओर अधिकतम तापमान का स्तर 40 डिग्री के पार चल रहा है, वहीं दूसरी ओर न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सीअस दर्ज हुआ है. अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की वृद्धि तथा न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में जहां दिन के समय चिलचिलाती गर्मी और धूप का सामना करना पड रहा है, वहीं आधी रात पश्चात वातावरण थोडा सर्द महसूस होता है. इसके अलावा शाम के समय हवा के गर्म थपेडों की वजह से मौसम में अच्छी-खास उमस महसूस होती है.