अमरावती

शहर सहित जिले के अनेक स्थानों पर बारिश ने दी दस्तक

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – पिछले सप्ताहभर से जिले सहित अनेकों स्थानों पर बारिश ने दस्तक दी. जिसमें पिछले चार दिनों से बरिश बंद हो जाने की वजह से वातावरण साफ हुआ किंतु कुछ स्थानों पर बादल छाए है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आगामी तीन दिनों में जोरदार बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. सोमवार की शाम जिला के ग्रामीण और शहरी परिसर में फिर से बारिश ने दस्तक दी. जिसमें नागरिक हैरान है. पिछले चार दिनों में बारिश थम जाने की वजह से तापमान बढा है, जिसकी वजह से उमस बढी है जिससे बादल निर्माण हुए है. जिले के कुछ स्थानों पर बिजली की कडकडाहट के साथ जोरदार बारिश हुई.

शिवणगांव में ओले गिरे
सोमवार की शाम अचानक हुई बारिश ने तिवसा तहसील के शिवगांव में बेर के आकार के ओले गिरने से कपास की पत्तियां झडने लगी, और साथ ही पत्तियां फटने लगी. जिससे ओले की तीव्रता आंकी गई.

जिले में १० सितंबर तक बारिश की संभावना
पिछले चार दिनों से बारिश थमने के पश्चात तापमान अचानक बढ जाने से उमस बढी है. जिसमें १० सिंतबर तक जिले में कहीं कम तो कहीं ज्यादा प्रमाण में बारिश होने की संभावना है.
-प्रा.अनिल बंड, मौसम विभाग विशेषज्ञ

Related Articles

Back to top button