अमरावती

विदर्भ में आज और कल फिर बारिश की संभावना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – विदर्भ में पिछले सप्ताहभर से सूरज आग उगलने लगा है. अमरावती शहर का तापमान 42 डिग्री को पार कर चुका हेै. कल विदर्भ में सर्वाधिक तापमान चंद्रपुर जिले में 43.5 डिग्री सेल्सियस आंका गया. उसके साथ साथ अकोला में 42.5 डिग्री तापमान की नोंद की गई. जिससे विदर्भ में सूरज आग उगलने से लोग गर्मी से परेशान हुए है. वहीं इसमें अब गर्मी से आगामी दो से तीन दिन लोगों को राहत मिलेगी, ऐसा अमरावती के मौसम विभाग ने बताया है. विदर्भ में आज गुरुवार और कल शुक्रवार को फिर बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है.
मोैसम विभाग के अनुसार जम्मु-कश्मीर पर आ रहे पश्चिम विक्षोम, राजस्थान और तमिलनाडू पर रहने वाली चक्राकार हवाओं के प्रभाव से 8 व 9 अप्रैल को विदर्भ में कुछ जगह हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. वहीं आज अमरावती, अकोला, बुलढाणा, चंद्रपुर, यवतमाल जिले में कुछ जगह उष्ण लहर रहेगी तथा 9 अप्रैल को समूचे विदर्भ में कुछ जगह बादलों की गडगडाहट के साथ मध्यम बारिश की संभावना है. इस तरह का अनुमान शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ अनिल बंड ने कहा है.

Back to top button