* बडनेरा से जानेवाली अनेक ट्रेनें लेट
अमरावती/दि.22- क्षेत्र और देश के अनेक भागों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ट्रेन और बस यातायात भी प्रभावित हुआ है. बडनेरा से होकर मुंबई, पुणे, अहमदाबाद तथा हावडा की तरफ जानेवाली ट्रेनें लेट चल रही है. उनमें आजाद हिंद एक्सप्रेस, संघ मित्रा, गीतांजली, हावडा-सीएसटी, शालिमार आदि ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है. इधर अमरावती स्टेशन से छूटने वाली दोनों ट्रेनें, जबलपुर तथा मुुंबई ट्रेनें समय पर चलने की जानकारी स्टेशन प्रबंधक एम. एस. लौहकरे ने आज दोपहर दी.
* नांदेड बस कैंसल
राज्य परिवहन निगम से संपर्क करने पर बताया गया कि डिपो से नित्य चल रही 60 बसेस की फेरियां बराबर चल रही है. केवल नांदेड में भारी बारिश और अडगांव में पुल पर पानी के कारण खेड जानेवाली बस रद्द करनी पडी. उसी प्रकार अधिकाधिक लोगों को सुविधा देने की दृष्टि से नॉनस्टॉप सेवा रोककर सभी बसों में वाहक के साथ परतवाडा, दर्यापुर, धारणी, चांदूर बाजार, चांदूर रेलवे और आसपास के शहरों तक सेवाएं बराबर चल रही है. यवतमाल मार्ग की बस फेरियां विलंब से चली. किंतु आगे बसेस रोक दी गई है. चालकों को परिस्थिति देखकर निर्णय करने कहा गया है. यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरी है.