अमरावतीमुख्य समाचार

बारिश से बचाव का प्रबंध

अमरावती/ दि.19 – विगत डेढ सप्ताह से लगातार झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में लोगों ने अब बारिश से बचाव के लिए छाते व रेनकोट जैसे साधनों का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. लेकिन इन दिनों बारिश के साथ ही तेज आंधी-तूफान भी रहने के चलते कई बार छातों की डंडीया टूट जाती है. ऐसे में शहर के कई इलाकों मेें सडक किनारे छाता सुधारने की दुकान लगाये बैठे कारागीरों के पास लोगबाग अपने टूटे हुए छाते दुरूस्त करने पहुंचते है. ताकि अगली बार इन छातों के जरिये पानी की बौछारों से खुद को बचाये रखा जा सके.

Back to top button