विदर्भ में बारिश की बौछार, मुंबई में पसीने की धार
अमरावती/दि.22 – राज्य में जहां एक ओर तापमान में उछाल का दौर जारी है, वहीं अगले तीन दिन तक विदर्भ क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही यह अनुमान भी जताया गया है कि, इस दौरान तेज आंधी-तूफान वाली स्थिति भी रह सकती है. जहां एक ओर विदर्भ क्षेत्र में बेमौसम बारिश के तहत पानी की बौछारे बरस रही है. वहीं दूसरी ओर मुंबई सहित शेष महाराष्ट्र राज्य में लोगबाग भीषण गर्मी और इसकी वजह से निकलने वाले पसीने के धारों से परेशान है.
जानकारी के मुताबिक यद्यपि मुंबई में इस समय अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सिअस के आसपास है, लेकिन वातावरण में आद्रता की अधिकतम सीमा पार हो जाने के चलते जमकर पसीना फूट रहा है. इसके साथ ही पश्चिम महाराष्ट्र व मराठवाडा परिसर में भी तापमान का लगातार उचा उठता स्तर तेज उमस व गर्मी पैदा कर रहा है.
* राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान (डि. से.)
अमरावती 44
अकोला 44.3
परभणी 44
सोलापुर 43.5
जलगांव 43
नांदेड 42.2
छ. संभाजी नगर 41.1
बीड 40.2
सातारा 39.8
सांगली 39.7
पुणे 38.8
नाशिक 37.5
मुंबई 33.4
कोल्हापुर 37.1