अमरावती

येरड व सातेफल में खेत में बारिश का पानी घुसा

किसानों की फसलों का नुकसान

चांदुर रेल्वे/दि.29 – चांदुर रेल्वे तहसील के येरड, सातेफल परिसर में सोमवार की दोपहर 4 बजे मुसलाधार बारिश की शुरूआत हुई. यह मुसलाधार बारिश लगभग डेढ़ घंटे तक हुई. इस बारिश के कारण अनेक किसानों के खेत में पानी घुसा और खेत में बारिश का पानी घुसने से सोयाबीन, तुअर की बुआई की गई फसल का नुकसान हुआ.
मुसलाधार बारिश के कारण येरड से चांदुुरखेडा रास्ते के पास किसानों खेत में पानी गया. जिसमें श्रावण उईके, रामदास डेहनीकर, नारायणराव डेहनीकर, केशव मेश्राम आदि किसानों के खेत में पानी घुसने से नुकसान हो गया है. तथा सातेफल में रास्ते के पास की नाली संबंधित विभाग ने गहरी न करने के कारण बारिश का पानी सीधे खेत में जाकर घुसा है. जिसके कारण संदीप जलीत तथा मक्ता ने खेत में किए गये विशाल मेश्राम के साथ अनेक तुअर, सोयाबीन की बुआई करनेवालें किसानों का नुकसान हो गया है. जिसके कारण इस नाली का गहराईकरण करने का की मांग किसानों ने की है. बारिश के कारण बडा नुकसान हुआ है. समाचार लिखने तक येरड की बिजली आपूर्ति खंडित थी.

Related Articles

Back to top button