अमरावती

अगस्त माह में 8 दिन चलेगी बारिश की झडी

विदर्भ में रविवार से कम हुआ बारिश का प्रमाण

* पूरा दिन बादलों की लुकाछीपी जारी रही
अमरावती/दि.31 – जिले में विगत 5 जुलाई से जारी रहने वाली मूसलाधार व रिमझीम बारिश की श्रृंखला शनिवार से कम हो गई है. रविवार की सुबह भी मौसम काफी हद तक बदरिला था और दोपहर के बाद थोडी देर तक पानी बरसा. लेकिन इसके बाद एक बार फिर धूप चमकी. मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड के मुताबिक आगामी 8 दिनों तक बारिश की यही स्थिति रहेगी. यानि आगामी सप्ताह के दौरान पूरा दिन मौसम बदरीला तो रहेगा, लेकिन बादलों और धूप की लुकाछीपी भी चलती रहेगी.
प्रा. अनिल बंड के मुताबिक ओडिशा व छत्तीसगढ राज्य पर रहने वाला कम दबाव वाला क्षेत्र अब घट गया है. जिसके चलते मानसून की ट्रफ रेखा अब राजस्थान व उत्तर प्रदेश की ओर सरक गई है. साथ ही विदर्भ पर रहने वाला शियर झोन इस समय नीचे सरककर कर्नाटक की ओर चला गया है. इन सभी हवामान शास्त्रिय परिस्थिति के चलते विदर्भ में रविवार को बारिश का प्रमाण कम हो गया है. लेकिन आगामी एक सप्ताह के दौरान कुछ स्थानों पर तो हल्के व मध्यमस्तर की बारिश होगी, ऐसा अनुमान है.

* जिले में अब तक नहीं बरसा अपेक्षित पानी
जिले में 1 जून से अब तक 414.2 मिमी पानी बरसना जरुरी था. लेकिन अब तक 370.6 मिमी बारिश हुई है. गत वर्ष इसी समय तक 481.3 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. यानि जिले में अब तक अपेक्षित बारिश नहीं हुई है और औसत की तुलना के साथ-साथ गत वर्ष की तुलना में इस बार कम पानी बरसा है.

* एक की मौत, तीन घरों का नुकसान
मोर्शी तहसील की माडू नदी में पिंपलखुटा निवासी कार्तिक भुजाडे (17) नामक युवक 29 जुलाई का पांव फिसल जाने की वजह से बह गया. जिसका अब तक कोई अता पता नहीं चल पाया है. क्योंकि इस युवक को पानी में बहे हुए 2 दिन बीत हुए है. ऐसे में यह ग्राह्य माना गया है कि, इस युवक की मौत हो चुकी है. इसके अलावा भातकुली तहसील में एक व चिखलदरा तहसील में 2 घरों का नुकसान हुआ है.

 

Related Articles

Back to top button