धामणगांव रेलवे तहसील में चक्रावाती हवा के साथ बारिश
सोनेगांव खर्डा स्थित खेत में बिजली गिरने से बैल की मौत
धामणगांव रेलवे/ दि.21 – तहसील में कल शुक्रवार 20 मई के चक्रावाती हवा काफी तेजी चलने लगी. तेज बारिश के बीच आसमान से कडकडाती हुई बिजली गिरने के कारण तहसील के सोनेगांव खर्डा निवासी किसान के खेत में बंधे बैल की मौत हो गई.
सोनेगांव खर्डा निवासी किसान रमेश लोंदासे का गांव से 2 किलोमीटर दूर पर खेत है. शुक्रवार की दोपहर तक भर धुप में रमेश लोंदासे ने अपने खेत में बैल के साथ काम किया. इसके बाद खेत के एक पेड के छाया में बैल को बांध दिया. शाम 6 बजे अचानक तुफानी हवा शुरु हुई. बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश होने लगी. बेमौसम बारिश में आसमानी बिजली गिरने के कारण बैल की मौके पर ही मोैत हो गई. अमरावती शहर में भी शाम के वक्त चक्रावाती हवा बहने लगी थी. बेमौसम बारिश और तेज हवा के कारण कलाशी के घर के तीन पत्रे उड गए. सोनेगांव खर्डा, सावला, निंभोरा राज इन गांवों में बेमोैसम बारिश और तेज हवा के कारण भारी नुकसान होने की खबर मिली.