
पुणे /दि.9– दक्षिण कोंकण से पश्चिम मध्यप्रदेश तक की द्रोणिय रेखा अब पूर्व मध्य अरब सागर से नैऋत्य मध्यप्रदेश और कोंकण व उत्तर मध्य महाराष्ट्र के परिसर के चक्रीय परिस्थिति तक पहुंची है. वह समुद्र से 1.5 किमी से 5.8 किमी उंचाई तक है. नैऋत्य मानसून 13 मई को दक्षिण अंदमान समृद्ध उपसागर के कुछ भाग में व निकोबार बेट परिसर में आने की संभावना है.
जिसकी वजह से विदर्भ को छोडकर राज्य के विविध भागों में कल से 4 दिन तक राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, ऐसी जानकारी मौसम विभाग द्वारा दी गई. इसी दौरान मुंबई, नाशिक, जलगांव, सोलापुर, अहिल्यानगर में कल हल्की बारिश हुई थी. मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा के कुछ हिस्सों में 50 से 60 किमी तेज हवाएं चली. कल 10 मई को विदर्भ को छोडकर तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई.
* राज्य में कहां, कब यलो अलर्ट?
9 से 11 मई : पालघर, ठाणे, मुंबई, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग व धुलिया.
9 से 10 मई : नंदूरबार.
9 से 12 मई : जलगांव.
9 से 13 मई : नाशिक, कोल्हापुर व घाट परिसर.
9 से 10 मई : अहिल्यानगर.
9 से 12 मई : सांगली व संभाजीनगर.
11 मई : जालना.
9 मई : बीड.