अमरावती

विदर्भ में बारिश ने औसत स्तर पूरा किया

अब बारिश का जोर होगा कम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – अगस्त माह के दौरान हुई जबर्दस्त बारिश (Great rain during the month of August) के चलते जारी मौसम में बारिश ने अपने अपेक्षित औसत स्तर को छू लिया है. लेकिन अमरावती सहित अकोला व यवतमाल में अब भी कुछ कसर बाकी रह गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक विदर्भ में आगामी २७ अगस्त तक औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है. जिसके बाद बारिश का जोर कम होगा. इस समय तक विदर्भ में वाशिम (१५ प्रतिशत अतिरिक्त), बुलडाणा (१३ प्रतिशत अतिरिक्त), भंडारा (७ प्रतिशत अतिरिक्त) तथा नागपुर (१० प्रतिशत अतिरिक्त) इन चार जिलों में बारिश ने औसत स्तर को पार कर लिया है. वहीं अन्य सात जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है. जिसमें अकोला में २५ फीसदी, यवतमाल में १२ फीसदी तथा अमरावती में १९ फीसदी कम वर्षा हुई है. इसके अलावा चंद्रपुर में ६ फीसदी, गोंदिया में ६ फीसदी, वर्धा में ७ फीसदी व गडचिरोली में ४ फीसदी कम वर्षा हुई. यदि समूचे विदर्भ का विचार किया जाये तो विदर्भ में औसत से पांच प्रतिशत कम बारिश हुई है. हालांकि आगामी २७ अगस्त तक विदर्भ में बेहतरीन बारिश होने का अनुमान है. और संभावना जतायी जा रही है कि, जारी सप्ताह में बारिश का अपेक्षित औसत पूरा हो जायेगा, लेकिन २८ अगस्त के बाद से बारिश का जोर कम हो जायेगा और आगामी सप्ताह में औसत से कम वर्षा होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button