अमरावती

उद्योगों के लिए खतरा उठाएं-किरण पातुरकर

पत्रकारों के लिए उद्योजकता प्रशिक्षण कार्यशाला

अमरावती/दि.1– मानसिकता बदले बिना उद्योजक हो नहीं सकते. साथ ही कोई भी खतरा उठाए बगैर कोई भी उद्योग शुरु नहीं किया जा सकता, इस कारण जोखिम उठाए, ऐसा मंत्र विख्यात उद्योजक तथा स्वयंसिद्धा उद्योजकता विकास अभियान के प्रवर्तक किरण पातुरकर ने दिया है.
स्वयंसिद्धा उद्योजकता विकास अभियान व श्रमिक पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार 31 मई को उद्योजकता प्रशिक्षण कार्यशाला ली गई. इस अवसर पर मंच पर पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष अमोल इंगोले तथा प्रशिक्षक सीए दीपक झंवर, प्रा.मोनिका उमक, सचिव रविंद्र लाखोडे उपस्थित थे. पत्रकार लगातार काम में व्यस्त रहते हैं. इस कारण वह कोई भी दूसरा व्यवसाय नहीं कर सकते. इसके अलावा उनका व्यवसाय काफी कम उत्पन्न का रहने से परिवार का पेट भरने के लिए काफी परिश्रम करना पडता है. इस पृष्ठभूमि पर परिवार के अन्य सदस्यों व्दारा कोई उद्योग शुरु किया गया तो, उतनी सहायता होगी. इस भूमिका को लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मोनिका उमक ने उद्योग निर्माण से लेकर उंचा उठाने तक सभी बातें स्पष्ट की. उद्योग निर्माण, सेवा, खाद्य क्षेत्र के उद्योग और इसके लिए लगने वाली मेहनत तथा शासकीय योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक बातों पर प्रकाश डाला. प्रा. उमक के मुताबिक प्राथमिक दृष्टि से कोई भी उद्योग शुरु करना कठिन है, लेकिन आगे चलकर वह संपूर्ण परिवार का भविष्य बदल सकता है. इस कारण जोखिम उठाकर काम में लगने का आहवान उन्होंने किया.
सीए दीपक झंवर यह फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी स्थापित कर उसे कार्यान्वित करने वाली यंत्रणा के प्रमुख घटक है. केंद्र व राज्य शासन व्दारा उन्हें नियुक्त किया गया है. उनके माध्यम से जिले में एफपीसी का बडा जाल तैयार हुआ है. झंवर ने अपने इस सफर को प्रस्तुत करते हुए वर्तमान में बडी मात्रा में कर्ज लेकर शुरु हुई कंपनियों की विस्तृत जानकारी दी. पत्रकार प्रदीप देशपांडे व मनोहर सुने के उदाहरण देकर उनके व्दारा की गई प्रगति अन्यों के लिए कैसे प्रेरणादायी है यह स्पष्ट किया. किरण पातुरकर ने इन सभी बातों के लिए अपनी तरफ से चाहिए वैसी सहायता करने का वादा किया. अमोल इंगोले व्दारा आभार प्रदर्शन किए जाने के बाद कार्यशाला का समापन हुआ. कार्यशाला में शहर के पत्रकार बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button