अमरावती

कामगारों के हित व उनकी सुरक्षा के मुद्दे को उठाया

सांसद नवनीत राणा अमरावती के मुद्दों को लगातार उठा रही लोकसभा में

नई दिल्ली/अमरावती/दि. २३ – लोकसभा में कामगार सुरक्षा -सुविधा व भविष्य सुधारना विधेयक पेश किया गया. इस विधेयक पर चर्चा करते समय सांसद नवनीत राणा ने निर्माण कार्य, उद्योग, उत्पादन व अन्य क्षेत्र के असंगठित कामगार, श्रमिको के निवृत्ति वेतन का महत्वपूर्ण मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि श्रमिको को सम्मान से अपना जीवन गुजारने का मौका मिल सके. इसके लिए उन्हें कम से कम ५ हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन सरकार ने देनी चाहिए. ६५ से ७० वर्ष आयु समूह में ४०० से १००० रूपये तक की पेंशन श्रमिको को मिल रही है. इतनी कम पेंशन में गुजारा करना भी मुश्किल साबित हो रहा है. इसलिए ५ हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन श्रमिको को देनी चाहिए. यहीं नहीं तो विविध क्षेत्र में दिन रात काम करनेवाले कामगारों को जिनके पास स्वयं के अधिकार वाले घर नहीं उनको पीएम आवास योजना के तहत घर दिए जाए. व इसके लिए एक नीति तैयार करने की मंाग की गई. जीवीके कंपनी ने कामगारों के करोड़ों रूपये डकार लिए है. यह रकम लौटाने के लिए कंपनी को मजबूर किया जाए. मेलघाट आदिवासी इलाको में काम करनेवाले आदिवाासी मजदूरों का स्वास्थ्य बीमा निकालकर उन्हें सुरक्षा दी जाए. की भी मांग उठाई गई.

  • मेलघाट से गुजरनेवाला ब्रिटिशकालीन रेलमार्ग परावर्तित न करें

  • सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा में उठाई मांग

सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) ने बुधवार को लोकसभा में मेलघाट के मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा कि मेेलघाट से अकोला-अकोट-धुलघाट रोड-डाबका-डेढ़तलाई-खंडवा की दिशा में जानेवाला ब्रिटिशकालीन रेलमार्ग को परावर्तित नहीं करने की मांग की. उन्होंने बताया कि यह रेलमार्ग पश्विम विदर्भ की आन बान और शान है. वहीं ब्रिटिशकालीन नेरोगेज रेल्वे श्रमजीवी, मेहनतन, किसानों की जान है. लेकिन बीते अनेक वर्षो से वह बंद है. जिससे अनेको को परेशान होना पड़ रहा है. इसलिए यहां का व्यापार और उद्योग भी धीमा पड़ गया है. इसलिए यहां पर ट्रेनसेवा तत्काल शुरू करने की मांग की गई. इस ट्रेन सेवा का लाभ दर्यापुर अंजनगांव तहसील के अनेक गांव को हुआ. इसलिए शकुंतला रेल्वे भी शुरू की जानी चाहिए. इस समय केन्द्रीय रेलमंत्री पियूष गोयल ने शकुंतला एक्सप्रेस को जल्द शुरू करवाने का जवाब भी दिया.

Back to top button