अमरावती

यातायात पुलिस के चालान कार्रवाई के खिलाफ उठाई आवाज

आटो चालकों ने ट्राफिक कार्यालय के सामने किया आंदोलन

अमरावती/दि.4 – यातायात पुलिस व्दारा चालान काटने की कार्रवाई से तंग आकर आटो चालकों ने कल गुरुवार के दिन इर्विन चौक स्थित यातायात पुलिस कार्यालय के सामने ठिय्या आंदोलन किया. आटो संगठन का नेतृत्व करने वाले नितीन मोहोड के नेतृत्व में आटो चालकों ने चालान कार्रवाई रोकने की मांग करते हुए पुलिस की मनमानी के खिलाफ रोश व्यक्त किया.
कोरोना काल में आटो चालकों पर भुकमरी की नौबत आ गई थी. जैसे तैसे उनका व्यवसाय पटरी पर आ रहा है, लेकिन यातायात पुलिस की मनमानी के चलते मामूली बातों पर आटो चालकों पर 500 रुपयों का चालान थमा रहे है, कुछ आटो चालकों को 500 रुपए के तीन से चार चालान थमाए जाते है. आर्थिक संकट से किसी तरह उभरने का प्रयास कर रहे आटो चालकों को बेवजह जुर्माना भरना पड रहा है. यह अन्याय होने की बात कहते हुए इस तरह की कार्रवाई रोकने की मांग की गई.
आटो युनियन के अध्यक्ष नितीन मोहोड ने नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कि, कोरोना के बाद जैसे तैसे आटो चालक आर्थिक संकट से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे है, लेकिन पुलिस कही भी आटो खडा दिखाई देने पर उनका फोटो निकालकर जुर्माना वसुल रही है. फोटो निकालकर कार्रवाई यह उनका शस्त्र है. शहर के हर इलाके में नियमबाह्य यातायात शुरु है. पुलिस को उधर ध्यान देना चाहिए, ऐसा कहते हुए अगर आटो चालकों पर कार्रवाई नहीं रोकी गई तो, तीव्र आंदोलन कर आटो बंद किये जाएंगे, ऐसी चेतावनी दी.

रास्ते पर आटो की लंबी कतार

सडक पर आटो खडा दिखाई देते ही यातायात पुलिस कर्मचारी नंबर प्लेट का फोटो निकालकर चालान थमा रहे है. ऑनलाइन चालान भरने के लिय यातायात विभाग या अदालत में जाना पडता है, इसके कारण आटो चालक परेशान हो गए हेै. न्याय की मांग करने के लिए आटो चालकों ने यातायात पुलिस विभाग कार्यालय जा धमके. इस समय सामने सडक पर आटो की लंबी कतार दिखाई दी.

Related Articles

Back to top button