अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर पुलिस थाना में रेजिंग डे मनाया

वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान

दर्यापुर/दि.9-दर्यापुर पुलिस थाना में पुलिस निरीक्षक सुनील वानखडे ने रेजिंग डे का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ नागरिकों से संवाद किया. पुलिए दल की ओर से हर साल जनवरी माह में रेजिंग डे मनाया जाता है. पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 2 जनवरी 1961 को महाराष्ट्र पुलिस विभाग को ध्वज सुपूर्द किया था. केंद्र सरकार ने इस दिन को महाराष्ट्र पुलिस दल का ‘रेझिंग डे’ घोषित किया. इस उपक्रम के अंतर्गत दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र के छात्रों के लिए थाना विजिट का आयोजन कर उन्हें पुलिस की कार्यपद्धती, नियंत्रण कक्ष और शस्त्रों के बारे में जानकारी दी जाती है. रेजिंग डे पर वरिष्ठ नागरिकों की समस्या सुनी गई. इस समय उन्हें तुरंत सहायता हेतु डायल 112 के उपयोग के बारे में मार्गदर्शन किया गया.

Back to top button