अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर बाजार के काबरा विद्यालय में मनाया गया रेझिंग डे

छात्रों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की ली जानकारी

चांदूर बाजार/दि.10-चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन की ओर से स्थानीय जी. आर. काबरा विद्यालय में रेझिंग डे मनाया गया. महाराष्ट्र पुलिस 2 जनवरी को पुलिस स्थापना दिन मनाती है. दिवंगत प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 2 जनवरी 1961 को महाराष्ट्र पुलिस को झंडा सौंपा था इसीलिए महाराष्ट्र पुलिस 2 जनवरी से 8 जनवरी तक रेझिंग डे के रुप में मनाती है. इसके तहत जी. आर. काबरा विद्यालय में रेझिंग डे मनाया गया. इस अवसर स्कूली छात्रों को पुलिस स्टेशन का दौरा कराया गया. उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली, कंट्रोल रूम, हथियारों के बारे में जानकारी दी गयी. कक्षा पांचवी से दसवीं तक के छात्रों को डायल 112 ,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, बाल लैंगिक अत्याचार, प्रतिबंधक कायदा, सायबर क्राइम, संबंधी छात्रों को जानकारी दी गई. छात्रों को पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार संबंधी भी जानकारी दी गई. इस अवसर पर चांदूर बाजार के थानेदार सूरज बोंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र बारड, पुलिस निरीक्षक सिद्धेश्वर उमाड़े, यातायात शाखा के अमलदार पंकज वाट, अविनाश आठवले खुफिया के राठौड भी मौजूद थे.

Back to top button