अमरावती

रायसोनी महाविद्यालय का 28 को दीक्षांत समारोह

कुलगुरु डॉ. विनायक देशपांडे ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी

* 662 विद्यार्थियों को वितरीत की जाएगी पदवी
अमरावती/दि.26 – विदर्भ के अग्रणी निजी विश्व विद्यालय जीएच रायसोनी महाविद्यालय द्बारा हर वर्ष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाता है. लगातार तीसरे वर्ष इस महाविद्यालय की ओर से आगामी शनिवार 28 जनवरी की सुबह 11.30 बजे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके शिक्षा सत्र 2021-22 में उत्तीर्ण 662 विद्यार्थियों को पदवी प्रदान की जाएगी. ऐसी जानकारी कुलगुरु डॉ. विनायक देशपांडे ने आयोजित पत्रकारवार्ता मेें दी.
आगे संंबोधित करते हुए कुलगुरु डॉ. देशपांडे ने बताया कि, इस वर्ष ली जा रहे दीक्षांत समारोह में रायसोनी ग्रुप के अध्यक्ष सुनील रायसोनी की अध्यक्षता में दिल्ली के केंद्रीय संस्कृत विद्यालय के कुलगुरु डॉ. श्रीनिवास वरखेडी, नागपुर वीएनआईटी के संचालक डॉ. प्रमोद पडोले, रायसोनी महाविद्यालय के कुलगुरु डॉ. विनायक देशपांडे की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. इसके साथ ही स्टूडंट वेलफेयर के डीन प्रा. प्रशांत अवचट, रजिस्ट्रार स्नेहील जयस्वाल, परीक्षा नियंत्रक प्रा. नितिन मांडवगडे प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे. रायसोनी महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2018 मेें की गई. विश्व विद्यालय अंतर्गत स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, फार्मसी, फारेंसिंग, होटल मैनेजमेंट जैसी पढाई के विभिन्न विभाग कार्यरत है. निजी विश्वविद्यालय से स्नातक, स्नातकोत्तर व आचार्य पदवी प्राप्त कर विद्यार्थी प्रतिवर्ष पास होते है. छात्रों का कौशल्य विकसित करना ही जीएस रायसोनी निजी विश्व विद्यालय का उद्देश्य होने की बात उन्होंने इस समय कहीं. आगे बताया कि, इस वर्ष आयोजित दीक्षांत समारोह में 662 विद्यार्थियों को पदवी और विभिन्न विभाग के विद्यार्थियों को स्वर्ण, रौप्य पदक से भी सम्मानित किया जाएगा. पत्रकार परिषद में महाविद्यालय के कुलसचिव प्रा. स्नेहील जयस्वाल, परीक्षा नियंत्रण प्रा. नितिन मांडवगडे, डीन स्टूडंट वेलफेयर प्रा. प्रशांत अवचट, जनसंपर्क अधिकारी नितिन भट आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button