अमरावतीमहाराष्ट्र

राज बागरी से दूसरी बार हुई पूछताछ

तीसरी नोटिस दी, 26 मार्च को पेश होने के आदेश

अमरावती/दि.24– शासन के साथ आर्थिक धोखाधडी करने का आरोप कर बर्खास्त किए गए डेप्यूटी आरटीओ राज बागरी को शनिवार 22 मार्च को नोटिस देकर फिर गाडगे नगर थाना बुलाकर पूछताछ की गई. पश्चात उन्हें तीसरी नोटिस देकर अब 26 मार्च को पूछताछ के लिए उपस्थित रहने कहा गया है.
बता दें कि, राज बागरी के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस ने साढ़े छह माह पूर्व जालसाजी और साजिश रचने की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस प्रकरण में विधानसभा में विधायक विजय वडेट्टीवार द्वारा सवाल उठाते ही गाडगेनगर पुलिस ने बागरी को नागपुर से कब्जे में लिया और पूछताछ के लिए अमरावती ले आए. 18 मार्च को पूछताछ के लिए उपस्थित रहे की दूसरी नोटिस पुलिस ने बागरी को दी थी. इसके मुताबिक बागरी शनिवार को गाडगेनगर थाना पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ कर अब उसे तीसरी नोटिस दी है. अब उन्हें 26 मार्च को उपस्थित होने कहा गया है. सात साल से कम सजा का प्रावधान रहा मामला रहने की बात कर पुलिस ने इस बर्कास्त अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया है, ऐसा कहा जाता है. लेकिन नियमानुसार नोटिस देकर संबंधित आरोपी की पूछताछ करने के बाद जांच अधिकारी जालसाजी प्रकरण में गिरफ्तारी बाबत निर्णय ले सकते है, ऐसा गाडगेनगर के जांच अधिकारी समाधान वाठोरे ने बताया.

Back to top button