अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती के लिए खास प्लान लेकर आ रहे हैं राज

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पदाधिकारियों में उत्साह

* 2 दिन ठहरेंगे मनसे सुप्रीमो
* सप्ताहांत में शुरु होगा विदर्भ दौरा
अमरावती/दि.13 – गत मार्च माह में मसाजिद के सामने हनुमान चालीसा पाठ शुरु करने की चेतावनी देने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सर्वेसर्वा राज ठाकरे का 6 दिवसीय विदर्भ दौरा सप्ताहांत में शुरु होने वाला हैं. 16 सितंबर को राज ठाकरे ट्रेन से नागपुर के लिए रवाना होगे. उपरान्त 21 और 22 सितंबर को अमरावती आएंगे. सूत्रों की माने तो अमरावती मनपा तथा जिला परिषद, नगर पंचायत, नगर पालिका चुनाव के लिए अपनी पार्टी का खास रणनीतिक प्लान लेकर वे यहां आ रहे हैं. ऐसी जानकारी मनसे सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी और बताया कि, 20 सितंबर को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव उंबरकर, महासचिव संदीप देशपांडे तथा ठाणे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव पधार रहे हैं. वे कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र देंगे. राज ठाकरे के दौरे के लिए तैयारी आरंभ हो गई हैं.
* पार्टी को करना हैं मजबूत
प्रदेश की बदली राजनीतिक परिस्थिति के मद्देनजर मनसे ने भी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तैयारी छेड दी हैं. अमरावती मनपा में पार्टी की स्थिति बेहतर करने के लिए खास रुप से ठाकरे आ रहे हैं. मनसे ने हमेशा अकेले चुनाव लडने पर जोर दिया हैं. सूत्रों की मानें तो मुंबई, ठाणे, नासिक की तरह यहां भी अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए राज ठाकरे कुछ खास घोषणाएं कर सकते हैं.
* सोमवार को हुई बैठक
राज साहब के दौरे के मद्देनजर स्थानीय और जिला मनसे नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार शाम को एनिमेशन कॉलेज में होने की जानकारी एक पदाधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि, बैठक में सभी प्रमुख नेता और कार्यकर्ता सहभागी हुए. यह बताया गया कि, राज साहब को जिले के मनसे गतिविधियों के बारे में क्या-क्या जानकारी देना है, उसी प्रकार चुनाव को लेकर पार्टी की क्या तैयारी हैं. क्या किसी दल विशेष के साथ तालमेल हो सकता हैं. इस बैठक में सर्वश्री पप्पू पाटील, संतोष बद्रे, राज पाटील, गौरव बांते, प्रवीण डांगे, प्रवीण निर्गुण, राम पाटील, गजानन काजे, हर्षल ठाकरे, वेदांत तालान, रावेल गिरी, बबलू आठवले, नीलेश कदम आदि अनेक का समावेश रहा. बैठक में राज साहब की अंबानगरी में भव्य अगवानी तथा मीटिंग आदि को लेकर चर्चा हुई.

* खास लोगों से मिलवाएंगे
राज ठाकरे की अमरावती के कुछ खास लोगों से भेंट व चर्चा करवाई जाएगी. उसकी संभावित सूची बनाये जाने की जानकारी हैं. राज ठाकरे अनेक वर्षों के बाद अमरावती पधार रहे हैं. बता दें कि, अमरावती को शिवसेना ने हमेशा अहमियत दी हैं. इस जिले में बालासाहब ठाकरे का ननिहाल था.

Related Articles

Back to top button