अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

11 वर्षो बाद सायंस्कोर पर राजगर्जना

मनसे ने की बडी तैयारी

* पप्पू पाटिल का प्रचार
* रातभर अमरावती में ठहरेंगे मनसे प्रमुख
अमरावती/दि. 5 – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सर्वेसर्वा एवं युवाओं को पसंद आए इस अंदाज में बेबाकी से विचार रखनेवाले राज ठाकरे कल 6 नवंबर को शाम 6 बजे सायंस्कोर मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे. 11 वर्ष बाद उनकी उसी स्थान पर उसी अंदाज में सभा आयोजित किए जाने का दावा मनसे महानगर प्रमुख धीरज तायडे ने किया. सभा में हजारों की संख्या में युवाओं के उमडने की संभावना व्यक्त की. सभा के लिए इस प्रसिद्ध मैदान पर विशेष और विशाल स्टेज के साथ अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है. राज ठाकरे को प्राप्त सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए खास एंट्री व इंतजाम रहेंगे.
* आएंगे कुछ प्रमुख नेता
राज ठाकरे के साथ अविनाश अभ्यंकर, अनिल शिरोले, मनोज चव्हाण और अन्य नेता आ रहे हैं. इन सभी के साथ लगभग दो दर्जन नेताओं के बैठने की व्यवस्था स्टेज पर रहने की जानकारी धीरज तायडे ने दी. उल्लेखनीय है कि, मनसे ने विधानसभा में अमरावती से राज ठाकरे के अनेक वर्षों से करीबी रहे मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल को उतारा है. पाटिल के प्रचारार्थ राज ठाकरे जनसभा को संबोधित कर राज्य के भी मुद्दो पर अपनी बात रखेंगे.
* 15 हजार कुर्सियां, महिलाओं हेतु खास
धीरज तायडे ने मंडल न्यूज के निशांत को बातचीत में बताया कि, सुरक्षा डी के अलावा विशाल प्रांगण में हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. कुर्सियों के साथ ही महिलाओं के लिए बैठने का अलग इंतजाम रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि, 11 वर्ष बाद राज ठाकरे चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे है. इसलिए संपूर्ण जिले से युवाओं के उमडने की संभावना है. अत: ठाकरे की स्टेज पर एंट्री भी खास होनेवाली है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर मैदान के एक ओर से राज ठाकरे का काफीला सभास्थल पर पहुंचेंगा.
* रातको मुक्काम
धीरज तायडे ने बताया कि, राज ठाकरे का सोलापुर से अमरावती आगमन होगा. वे सीधे सभास्थल पहुंचेंगे. इसलिए वहां वैनिटी वैन का इंतजाम रखा गया है. जिसमें राज साहब फ्रेश होंगे. उपरांत सभा पश्चात वे होटल ग्रैंड महफिल में रात्रि मुक्काम करेंगे. अगले दिन गुरुवार सबेरे 9 बजे अमरावती से विमान से मुंबई प्रस्थान करेंगे. जिले में मनसे के सर्वेसर्वा पप्पू पाटिल, शहर अध्यक्ष धीरज तायडे और पदाधिकारियों ने राज साहब की राजगर्जना सुनने के लिए सभी से सायंस्कोर मैदान पहुंचने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button