राज ठाकरे को पुणे में बडा झटका
मनसे की रूपाली पाटील ठोंबरे ने किया राकांपा में प्रवेश

मुंबई/दि.16- इस समय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पुणे के दौरे पर है और इसी दौरान मनसे महिला आघाडी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रूपाली पाटील ठोंबरे ने मनसे की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया. मुंबई स्थित राकांपा कार्यालय में पार्टी प्रवेश करते हुए रूपाली पाटील ठोंबरे ने मनसे में अंतर्गत गुटबाजी रहने का स्पष्ट तौर पर आरोप लगाया. साथ ही कहा कि, पुणे के पालकमंत्री होने के नाते अजीत पवार ने कभी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया. ऐसे में उन्होंने मनसे में रहने के दौरान अनेकों बार आम जनता के हितों को लेकर पालकमंत्री अजीत पवार से मुलाकात की. किंतु यह बात उनकी पार्टी में कई लोगों को नागवार गुजरी और उन्हेें लेकर बेवजह ही बतंगड बनाया जाने लगा. जिससे तंग आकर वे आज अपने कई समर्थकों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर रही है. साथ ही बहुत जल्द उनके संपर्क में रहनेवाले मनसे के अनेकों कार्यकर्ता व समर्थक राकांपा में प्रवेश करेंगे.