राज ठाकरे हिंदुत्व का सबसे बडा चेहरा
पप्पू पाटिल को शक्ति महाराज ने दिया समर्थन
* सर्वत्र जोरदार प्रचार
अमरावती/दि.14 – अमरावती विधानसभा के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उम्मीदवार मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल को प्रखर हिंदुत्ववादी और कालीमाता शक्तिपीठ के पीठाधीश शक्ति महाराज द्वारा समर्थन घोषित किया गया है. जिसे चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शहर की राजनीति में यह समर्थन निर्णायक रहने के दावे के बीच शक्ति महाराज ने कहा कि, राज ठाकरे ही आज हिंदुत्व का सबसे बडा चेहरा बनकर उभरे हैं. उनकी हिंदुत्व को लेकर भूमिका अत्यंत स्पष्ट और योग्य होने का दावा भी शक्ति महाराज ने जाहीर वक्तव्य में किया है.
शक्ति महाराज ने कहा कि, हिंदुत्व सुरक्षित करने के लिए ही आज राज ठाकरे के हाथ मजबूत करना आवश्यक है. इसलिए वे और उनके सभी सहयोगी संगठन व संस्थाएं संपूर्ण रुप से अमरावती में मनसे उम्मीदवार पप्पू पाटिल का समर्थन करते हैं. इस घटनाक्रम को अमरावती के चुनाव में बडा उलटफेर माना जा रहा है. शक्ति महाराज यहां स्मशानभूमि के पीछे स्थित कालीमाता देवस्थान के सर्वेसर्वा है. उनके भक्तों की बडी संख्या है. हिंदी भाषिको में उनका नाम है. शक्ति महाराज के शब्दों को शिरोधार्य माननेवाले कई भक्तगण है.
* गेम चेंजर होने का दावा
अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में हिंदुत्ववादी लोगों की बडी संख्या को देखते हुए कई अवसरो पर उनकी भूमिका निर्णायक रही है. ऐसे में शक्ति महाराज की घोषणा से स्पष्ट दिशानिर्देश प्राप्त कट्टर हिंदुत्ववादी इस चुनाव में गेम चेंजर साबित होने के दावे किए जा रहे हैं.
* हिंदुत्ववादी देंगे शक्ति
हिंदुत्ववादी मुद्दों को दरकिनार कर अलग मुद्दों पर चुनावी लडाई ले जानेवाले अन्य उम्मीदवारों के कारण प्रबल हिंदुत्ववादी मतदाताओं में संभ्रमावस्था देखी जा रही थी. शक्ति महाराज द्वारा राज ठाकरे का खुला समर्थन किए जाने से अब मनसे के पप्पू पाटिल को शक्ति मिलने की संभावना बताई जा रही है.
प्रस्थापितों को जगह दिखाने का अवसर
* मनसे उम्मीदवार पप्पू पाटिल का आवाहन
केवल विकास की बाते न करते हुए विजन बगैर प्रस्थापित नेता अमरावती के लोगों को पिछलग्गू समझते हैं. अपनी विचारधारा किनारे कर जनप्रतिनिधि के रुप में घूमते हैं. उन प्रस्थापितों को अमरावती के लोग चुनकर परिवारवाद को बढावा दे रहे हैं. ऐसे अमरावती के लोगों को पिछलग्गू समझनेवाले प्रस्थापित नेताओं को उनकी जगह दिखाने का समय आने का आवाहन मनसे प्रत्याशी मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल ने किया. वे अर्जून नगर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. पाटिल के लिए पिछले सप्ताह स्वयं राज ठाकरे ने सायंस्कोर मैदान पर विशाल जनसभा की थी.
अर्जून नगर में उनकी जनसभा में पप्पू पाटिल ने अपनी भूमिका रखी. विविध विषयों पर बात की. पप्पू पाटिल ने कहा कि, शिक्षा महर्षि भाऊसाहब देशमुख के बाद किसी भी जनप्रतिनिधि ने अमरावती के लिए ठोस कार्य नहीं किए. इन नेताओं ने भाऊसाहब के विचारों का और कार्यो का आदर्श नहीं अपनाया. एक भी बडा उद्योग अमरावती में नहीं ला सके. जिसके कारण अमरावती शहर के 60 प्रतिशत लडके-लडकियां मुंबई, पुणे में जॉब करते हुए वहीं बसे हैं. एक भी आईटी प्रोजेक्ट अमरावती में रहता तो हमारे बच्चे यहां अमरावती में ही रहते. किंतु ऐसा नहीं हुआ. आपके द्वारा चुनकर दिया गया नेता की कोई विचारधारा या विजन नहीं होने का दावा पप्पू पाटिल ने सभा में किया. उन्होंने कहा कि, प्रस्तापित केवल वोटो के लिए राजकारण करते रहे. उन्होंने आगामी 20 तारीख को मनसे के इंजीन निशान का बटन दबाकर एक अवसर देने का आवाहन किया. उपस्थित लोगों ने भी अमरावती में परिवर्तन के संकेत दिए.
* राज ठाकरे हिंदुत्व के ब्रैंड
इस सभा में पंडित सर उपस्थित थे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि, मनसे प्रमुख राज ठाकरे स्पष्ट वक्ता है. उनकी भूमिका सदैव स्पष्ट रही है. हिंदुत्व के बारे में राज ठाकरे की प्रबल भूमिका उन जैसे हिंदू प्रेमियों को अच्छी लगी है. इसलिए हिंदुत्व ब्रैंड को बल देने के लिए पंडित सर ने पप्पू पाटिल को विजयी करने का आवाहन किया.