* 6 दिन तक विदर्भ में रहेंगे राज ठाकरे
* पार्टी में नई जान फूंकने का करेंगे प्रयास
अमरावती/दि.6- राज्य में महाविकास आघाडी सरकार के पतन और शिंदे-भाजपा सरकार के गठन पश्चात अचानक ही तमाम राजनीतिक समीकरण बदल गये है और स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गये है. जिसके तहत आगामी 18 सितंबर से मनसे प्रमुख राज ठाकरे का ‘मिशन विदर्भ’ शुरू होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. क्योंकि अपने इस दौरे के तहत राज ठाकरे करीब 6 दिन तक विदर्भ में ही अपना ठिय्या जमाये रहेंगे और नागपुर सहित अमरावती व चंद्रपुर में भी उनका मुक्काम रहेगा. जिसके चलते मनसे नेताओं द्वारा अभी से इस दौरे को लेकर आवश्यक तैयारियां व समीक्षा की जा रही है.
पता चला है कि, 18 सितंबर को नागपुर पहुंचने के बाद राज ठाकरे 18 व 19 सितंबर को नागपुर में रहते हुए वहां के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ चर्चा व बैठक करेंगे. पश्चात 20 सितंबर को चंद्रपुर का दौरा करेंगे. इसके उपरांत 21 व 22 सितंबर को उनका मुक्काम अमरावती में रहेगा. जहां पर वे अमरावती शहर व जिले सहित पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के मनसे पदाधिकारियों के साथ मुलाकात व चर्चा करेंगे. ऐसी जानकारी मनसे नेता राजू उंबरकर के जरिये प्राप्त हुई है.