अमरावतीमुख्य समाचार

गोवा से राजा बागडी चढा पुलिस के हत्थे

करण गुप्ता व आयुष शर्मा की हुई अमरावती में गिरफ्तारी

* पत्रवार्ता में शहर पुलिस ने दी जानकारी
अमरावती/दि.19 – गत रोज अमरावती शहर पुलिस के दल ने गोवा में छिपकर बैठे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा बुकी राजा ठाकुरदास बागडी (32, नालंदा कालोनी, साई नगर) को गोवा के पणजी शहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. जिससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर गोवा से शिर्डी होते हुए अमरावती आ रहे करण गुप्ता (32, मसानगंज) व आयुष शर्मा (30, पुष्पक कालोनी) को सुबह 6.30 बजे अमरावती पहुंचते ही हिरासत में लिया गया. इन दोनों के पास से पुलिस ने 12 लाख रुपए मूल्य की मारोती सुझूकी ब्रेझा कार, 2 लाख 40 हजार रुपए मूल्य के 4 एन्ड्राइड मोबाइल, 12 हजार रुपए मूल्य के 8 साधे मोबाइल तथा 5 कैल्यूलेटर, 6 के्रडिट व डेबिट कार्ड एवं क्रिकेट बेटींग की रकम का हिसाब-किताब रहने वाले 5 रजिस्टर ऐसे करीब 15 लाख रुपए का सामान भी जब्त किया. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में शहर पुलिस आयुक्तालय द्बारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा बनाए गए विशेष पथक के जरिए आईपीएल मैचों पर क्रिकेट सट्टा खेलने वाले लोगों पर कडी नजर रखी जा रही है और इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर शहर पुलिस के दल ने गोवा जाकर राजा बागडी को अपनी हिरासत में लिया. जिसके पास से 90 हजार रुपए मूल्य के 3 एन्ड्राइड मोबाइल व 4 हजार रुपए मूल्य के 2 साधे मोबाइल जब्त करने के साथ ही उससे क्रिकेट सट्टा व्यवसाय में लिप्त लोगों के बारे में पूछताछ की गई. जिससे मिली जानकारी के आधार पर गोवा से अमरावती की ओर आ रहे आयुष शर्मा व करण गुप्ता इन दो आरोपियों को अमरावती शहर से पकडा गया. इन तीनों क्रिकेट सट्टा बुकियों से शहर पुलिस द्बारा बेहद कडाई के साथ पूछताछ करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे से जुडे अन्य लोगों की जानकारी हासिल की जा रही है. वहीं राजा बागडी भी गोवा से गिरफ्तार कर अमरावती लाए जाने के बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में पीएसआई राजमल्लू, पोहेकां सुनील रासुरकर व विनय मोहोड, नापोकां जहीर शेख व अतुल संभे तथा पोकां राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर व सागर ठाकरे के पथक द्बारा की गई.

* गोवा में सीपी स्क्वॉड के साथ साइबर सेल पथक का डेरा
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा मामले की जांच के दौरान पता चला है कि, शहर पुलिस की नजरों से बचने हेतु कई सटोरिएं व बडे बुकी अमरावती छोडकर पडौसी राज्य गोवा में छिपे हुए है और गोवा की राजधानी पणजी में अलग-अलग स्थानों पर रहकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के व्यवसाय को ऑपरेट कर रहे है. ऐसे में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के विशेष पथक तथा साइबर सेल के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दल इस समय गोवा में ही मौजूद है तथा वहां रहकर गोवा में छीपे रहने वाले क्रिकेट सट्टा बुकियों को ट्रेस करने का काम कर रहा है. इसके लिए साइबर सेल द्बारा अत्याधुनिक संचार तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे में गोवा में मौजूद क्रिकेट सट्टा बुकियों और सटोरियों द्बारा अपने-अपने मोबाइल स्वीचऑप कर दिए गए है. साथ ही वे लोग पुलिस की निगाह में आने से बचने के लिए लगातार अपने लोकेशन भी बदल रहे है.

Related Articles

Back to top button