अमरावती

उपज मंडी का प्रशासक राज अब ढाई साल समाप्त!

चुनाव की २७ मार्च को होगी घोषणा

चांदुर बाजार/दि.२४ – स्थानिय उपज मंडी के चुनाव अप्रैल के अंत तक होने वाले हैं. इस बाबत का चुनाव कार्यक्रम राज्य सहकार चुनाव प्राधिकरण द्वारा २१ मार्च को घोषित किया गया. अभी तक चुनाव भले ही घोषित न हुए हो फिर भी २७ मार्च को इसकी अधिकृत घोषणा होने वाली हैं.
चांदुर बाजार कृषी उत्पन्न बाजार समिती के लिए ३० अप्रैल को मतदान होने वाला हैं. इसके पूर्व सितंबर २०१५ मेें उपज मंडी के चुनाव और अक्टूबर २०१५ में संचालको की पहली सभा हुयी थी. इसके मुताबिक अक्टूबर २०२० में चुनाव अपेक्षित थे. लेकीन कोरोना काल के कारण यह चुनाव नहीं हो पाए. परिणाम स्वरूप वर्ष २०१५ में निर्वाचित हुए संचालको का कार्यकाल दो दफा बढाया गया था. इस संचालक मंडल ने २२ अप्रैल २०२२ तक कामकाज संभाला. इस दौरान उपज मंडी के चुनाव अनेक बार न्यायालयीन प्रक्रिया में अटके रहें. इस कारण शासन ने २३ अप्रैल २०२२ से मंडी का कामकाज प्रशासक के हाथ सौप दिया था. तब से अबतक यानी ११ माह तक प्रशासन के कामकाज संभाला. आखिरकार चुनाव प्राधिकरण द्वारा उपज मंडी चुनाव काय निर्णय लिए जाने से ढाई साल की प्रतिक्षा के बाद अब गतिविधियां बढी हैं.
मंडी के सचिव मनिष भारंबे द्वारा दी गइ जानकारी के मुताबिक २७ मार्च को चुनाव अधिकारी चुनाव की अधिकृत घोषणा करेंगे. २१ अप्रैल को चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारो को चुनाव चिन्ह समेत अंतिम सूची घोषित की जाएगी. इस कारण चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवारो को प्रचार के लिए कम समय मिलने वाला हैं.

Related Articles

Back to top button