अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक राणा के हाथों राजा नानवानी का सत्कार

सचिव पद पर नियुक्ति होने पर किया अभिनंदन

अमरावती/दि.27-हर साल की तर इस साल भी कंवर नगर के सिंधी समाज के पूज्य पंचायत के व्यवस्थापकीय नियोजन के लिए सचिव पद के चुनाव लिए गए थे. इस चुनाव में 5 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया. चुनाव के बाद तुरंत नतीजे घोषित किए गए. जिसमें राजा नानवानी का सचिव पद पर चयन हुआ. नानवानी की जीत पर विधायक रवि राणा ने पूज्य पंचायत जाकर नवनियुक्त सचिव राजा नानवानी का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया. इस अवसर पर प्रेमचंद कुकरेजा, सुंदरदास नानवानी, बलदेव बजाज, संतोष साबलानी, मनोहर झाबानी, मुकेश खत्री, विशाल राजानी, राहुल बजाज, जगदिश चटवानी, इंदलाल दिपवानी, सौरभजी मालानी, सारंग सुर्यवंशी, आनंद अग्रवाल, मनोज हरवानी, महेश हरवानी, मनोज चांदवानी, राजा शादी, राजेश चावला, राजेश नानवानी, जगदिश दवतलवानी, जय तेजवानी, पवन बजाज, सुधिर रायचंदानी, पवन नानवानी आदि सहित समाज के मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button