राजन पाटिल बने अमरावती के्रडाई के अध्यक्ष
सचिव पद पर श्रीकांत धर्माले का चयन

अमरावती/दि.30 – देश के अग्रगण्य निर्माण कार्य व्यावसायिकों का संगठन क्रेडाई के अमरावती अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से राजन पाटिल तथा सचिव पद पर श्रीकांत धर्माले का हाल ही में चयन किया गया. गत 19 वर्षों से क्रेडाई अमरावती में कार्यरत है. इस उज्वल परंपरा का अनुसरण करते हुए पूर्व अध्यक्षों की समिति ने इच्छुक पात्र उम्मीदवारों में से दोनों का सर्वसम्मति से चयन किया. इस कार्यकारिणी का कार्यकाल 2025 से 2027 तक रहेगा.
संगठन की नूतन कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर राजन पाटिल व सेक्रेटरी श्रीकांत धर्माले, ट्रेझरर रविंद्र गोरटे, आयपीपी निलेश ठाकरे, उपाध्यक्ष सचिन वानखडे, कपिल आंडे, धर्मेंद्र चंदेले, अनिल विखे, सहसचिव सुदीप पेठे, कमल मालवीय, लक्ष्मीकांत जोशी, एडवायजरी बोर्ड शैलेश वानखडे, राम महाजन, पंकज देशमुख, संजय परवतकर, भूषण देशपांडे, एग्जिकेटिव मेंबर्स रवि महाले, नरेंद्र किंगरानी, नितिन शेंद्रे, प्रवीण ढवले, मंगेश हजारे, दीपक गोडवाणी, ज्ञानेश्वर हिवसे का समावेश है. इसके साथ ही क्रेडाई अमरावती की युथ विंग व महिला विंग का गठन करने के साथ ही बिझनेस डेवलपमेंट टेक्नीकल एडवायजरी कमिटी का भी गठन किया गया. जिसके तहत युथ विंग में कोऑर्डीनेटर के तौर पर प्रतिक मालवीय व संचित पाटिल, सहकोऑर्डीनेरटर के तौर पर राहुल चढ्ढा व तुषार ताठे, महिला विंग में कोऑर्डीनेटर के तौर पर कंचन ठुसे, सहकोऑर्डीनेटर के तौर पर विशाखा जोशी की नियुक्ति की गई है. वहीं बिझनेस डेवलपमेंट टेक्नीकल एडवायजरी कमिटी में नितिन शेंद्रे, प्रविण नेतनकर, दीपक वलगांवकर, अमन तलडा, अजिंक्य भेंडे, आशीष दुधे, एड. जयंत कलंत्री, मधुर लड्ढा व श्रेयस पोटे का समावेश किया गया है, ऐसा संस्था के पीआरओ लक्ष्मीकांत जोशी ने सूचित किया है.
* 2 मई को होगा शानदार पदग्रहण समारोह
क्रेडाई अमरावती की नूतन कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के पदग्रहण हेतु क्रेडाई महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रफुल्ल टावरे की प्रमुख उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन आगामी 2 मई को शाम 6 बजे मार्डी रोड स्थित ग्रैंड रुद्राक्ष में किया जा रहा है. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में महाराष्ट्र क्रेडाई के उपाध्यक्ष सुनिल कोतवाल व दिनेश ढगे, पूर्व अध्यक्ष संतदास चावला व प्रशांत सरोदे तथा पूर्व उपाध्यक्ष महेश साधवानी उपस्थित रहेंगे.